कोरोना वायरस पीड़ितों की मदद करने वाले पुलिसकर्मियों को गिफ्ट किए 500 मास्क, फिर तेजी से निकल भागा शख्स

Published : Feb 02, 2020, 02:07 PM IST
कोरोना वायरस पीड़ितों की मदद करने वाले पुलिसकर्मियों को गिफ्ट किए 500 मास्क,  फिर तेजी से निकल भागा शख्स

सार

कहावत है कि नेकी कर और दरिया में डाल। ऐसा ही कुछ किया एक शख्स ने चीन के एक शहर में। कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की मदद करने वाली पुलिस को एक अनजान आदमी ने 500 मास्क गिफ्ट किए।

हटके डेस्क। कहा जाता है कि कठिन समय में ही लोगों की दयालुता की भावना देखने को मिलती है और वह भी वहां, जहां लोगों को इसकी जरा भी उम्मीद नहीं होती। इतिहास गवाह है कि जब भी मानवता पर किसी तरह का संकट गहराया है, ऐसे लोग मदद के लिए सामने आ जाते हैं, जो निराशा के माहौल में उम्मीद और भरोसा पैदा करने वाले होते हैं। ऐसे लोग दयालुता की भावना से प्रेरित होते हैं और जो काम वे करते हैं, उसके लिए किसी तरह के नाम की अपेक्षा नहीं रखते। ऐसे लोग 'नेकी कर और दरिया में डाल' के सिद्धांत पर चलने वाले होते हैं। अभी चीन के अन्हुई शहर में ऐसा ही एक वाकया सामने आया। कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की मदद करने वाली पुलिस को एक अनजान आदमी ने 500 मास्क गिफ्ट किए। पुलिस स्टेशन में मास्क का पैकेट रखने के बाद वह शख्स तेजी से वहां से निकल भागा। 

सीसीटीवी कैमरे में दिखा शख्स
यह घटना 30 जनवरी की बताई जाती है। एक अनजान शख्स अन्हुई शहर के पुलिस स्टेशन में गया और वहां 500 मास्क से भरा एक पैकेट रख कर तेजी से भाग निकला। वह नहीं चाहता कि उसे लोग पहचानें और उसकी चर्चा हो। जब पुलिस ने उसका पीछा कर बुलाने की कोशिश की, तब तक वह सभी की नजरों से ओझल हो चुका था। लेकिन पुलिस स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे की जद में वह आ गया। 

मास्क की है सख्त जरूरत
बता दें कि चीन में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज और देख-रेख करने वाले डॉक्टरों के लिए मास्क की काफी जरूरत है। पुलिसकर्मी भी इस वायरस से संक्रमित लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं, इसलिए मास्क की जरूरत उन्हें भी है। इसे देखते हुए ही उस अनजान शख्स ने पुलिस स्टेशन में मास्क का पैकेट रखा। लेकिन वह वहां रुका नहीं। 

बहुत कठिन काम कर रहे हैं आप लोग
मास्क रखने के बाद वह शख्स तेजी से वहां से निकल तो भागा, लेकिन जाते-जाते उसने पुलिस के लिए कहा कि बहुत कठिन काम कर रहे हैं आप लोग। उसकी यह आवाज भी सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस ने धन्यवाद देने और आभार जताने के लिए उसका पीछा किया, पर वह पकड़ में नहीं आ सका। तब पुलिस ने उसे सैल्यूट करते हुए कहा - यंगमैन, आप भागते हुए बड़े अच्छे लग रहे हो। सीसीटीवी में कैद उस शख्स का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। उसके इस नेकी के काम को देख सभी लोग यही कह रहे हैं कि कठिन समय में ही लोगों की मानवता सामने आती है। 

PREV

Recommended Stories

CCTV में कैद हुई नौकरानी की गंदी हरकत, घरवालों की उड़ाई नींद,
FIR करवा दो और Bigg Boss के लिए करो ट्राय! वायरल वीडियो पर अनुज सचदेवा को मिली सलाह