मुंह में धुआं से छल्ले बना करतब दिखा रहा था शख्स तभी पड़ा जोरदार थप्पड़... फिर जो हुआ, देखें Video

Published : Mar 02, 2021, 01:41 PM IST
मुंह में धुआं से छल्ले बना करतब दिखा रहा था शख्स तभी पड़ा जोरदार थप्पड़... फिर जो हुआ, देखें Video

सार

आपने आज तक कई लोगों को मुंह से धुएं के छल्ले बनाते हुए देखा होगा। मुंह में धुएं को भरकत नए नए करतब भी करते देखा होगा। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा धुएं के छल्ले का वीडियो को देख आप हंसते हंसते लोट पोट हो जाओगे।

वीडियो डेस्क। आपने आज तक कई लोगों को मुंह से धुएं के छल्ले बनाते हुए देखा होगा। मुंह में धुएं को भरकत नए नए करतब भी करते देखा होगा। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा धुएं के छल्ले का वीडियो को देख आप हंसते हंसते लोट पोट हो जाओगे। दुकान पर शख्श ने एक गश लगाया फिर धुएं छोड़ो और फिर जो हुआ उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।

पहले ये वीडियो देखिए 


वीडियो में साफ दिख रहा है पहले एक शख्स दुकान पर खड़ा है और मुंह से धुएं छोड़ रहा है उसके पास खड़े दो शख्स उसे ध्यान से देख रहे हैं। उसी समय धुआं छोड़ रहे शख्श ने दुकानदार के मुंह पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया और दुकान से भाग गया। ये मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने शेयर किया उन्होंने लिखा 'जानबूझकर गलती से...'

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar में कौन किस पर भारी, R Madhavan ने अक्षय खन्ना को दिखाया आइना
विदाउट हेलमेट शख्स का क्यों कुछ नहीं कर पाई यातायात पुलिस, स्टील बर्ड कंपनी ने दिया बड़ा ऑफर