सौतेले पिता की वजह से इसने सेक्स तक चेंज करवा लिया, अब बनाया ऐसा हाल

Published : Aug 27, 2019, 01:02 PM ISTUpdated : Aug 27, 2019, 04:18 PM IST
सौतेले पिता की वजह से इसने सेक्स तक चेंज करवा लिया, अब बनाया ऐसा हाल

सार

लोगों को कई तरह के शौक होते हैं। कुछ लोग सर्जरी कर अपनी खूबसूरती बढ़ाते हैं तो कुछ बॉडी मॉडिफिकेशन के जरिये भीड़ में अलग दिखने की चाहत रखते हैं। लेकिन कुछ पर अलग ही सनक सवार रहती है। 

डेस्क: शौक बड़ी चीज होती है। लेकिन कुछ लोगों के शौक को पागलपन भी कहा जा सकता है। सोशल मीडिया पर राक्षस या ह्यूमन ड्रैगन के नाम से मशहूर टीमट लेजन मेडुसा का शौक उसे लोगों के बीच चर्चा का विषय बना देता है।  

कभी नार्मल थे टीमट 
टीमट का जन्म आम लड़के की तरह हुआ था। लेकिन बचपन में सौतेले पिता द्वारा फिजिकल एब्यूज के बाद उनके पेरेंट्स ने उन्हें अकेला छोड़ दिया। इसके बाद ही उन्होंने अपनी लाइफ बदलने का फैसला किया।  

बैंक की नौकरी से ड्रैगन का सफर 
टीमट कभी बैंक में वाईस प्रेसिडेंट थे। इसके बाद जब उन्हें पता चला कि वो गे हैं तो उन्होंने सबसे पहले सेक्स चेंज करवाया। महिला बनने के बाद 1997 में उन्होंने सबसे पहली सर्जरी के जरिये सींग बनवाए थे। इसके बाद तो एक के बाद एक कई बॉडी मॉडिफिकेशन करवाए। 

कटवा लिए कान और जीभ 
टीमट ने अलग दिखने की चाह में अपने कान और जीभ कटवा लिए। उनकी बॉडी में कई टैटूज हैं। रियल लाइफ ड्रैगन के नाम से मशहूर टीमट को एड्स भी है। इस कारण उन्होंने मौत से पहले अपने लिए ऐसी लाइफ चुनी। ऐसे लुक को पाने के लिए टीमट ने करीब 53 लाख रुपए खर्च किये हैं। 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो
'रौब के लिए दिए हैं 20 लाख' रॉन्ग साइड ड्राइविंग की तारीफ करता थार मालिक-वीडियो वायरल