दुनिया के बड़े बैंकों में गिने जाने वाले HSBC बैंक के मालिक रोबर्ट क्लेग पर उनके साथ काम करने वाली महिला कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए 1 करोड़ 21 लाख का हर्जाना मांगा है।
अमेरिका: HSBC बैंक के स्टाफ डिजिटलाइजेशन के ग्लोबल हेड रोबर्ट क्लेग पर उनके साथ काम करने वाली एक महिला ने आरोप लगाया कि शादीशुदा होने के बावजूद उसने उसके साथ संबंध बनाए। लेकिन जब महिला ने इस रिश्ते को खत्म करने की कोशिश की, तो रोबर्ट ने महिला का करियर खत्म करने की कोशिश की।
2017 से शुरू हुआ अफेयर
अपनी शिकायत में 38 साल की मेडेलिन लकमैन ने कहा कि रोबर्ट के साथ उनका रिश्ता अक्टूबर 2017 से शुरू हुआ था। लेकिन दो महीने में ही महिला को अहसास हुआ कि वो गलत कर रही है। इस कारण उसने चार बच्चों के पिता रोबर्ट से सारे रिश्ते तोड़ लिए।
इसके बाद शुरू हुआ टॉर्चर
मेडेलिन के मुताबिक, रिश्ता खत्म करने के बाद असली परेशानी शुरू हुई। उसके साथ ऑफिस में भेदभाव होने लगा। रोबर्ट आते जाते उसे गलत ढंग से छूकर निकलते थे। कई महीनों तक उसने ये सब झेला। जब उन्होंने तंग आकर इसकी शिकायत की तो उन्हें ही नौकरी छोड़नी पड़ी।
दूसरी लड़कियों से भी बनाया संबंध
अब मेडेलिन ने मामले को कोर्ट तक पहुंचाया है। मेडेलिन के मुताबिक़, रोबर्ट का ऑफिस में कई लड़कियों के साथ अफेयर है। एक कलीग के साथ तो उसने ऑफिस के बाथरूम में ही सेक्स तक किया है। महिला के आरोपों को रोबर्ट और बैंक दोनों ने ही खारिज कर दिया लेकिन महिला ने कोर्ट में इन्साफ के साथ नौकरी जाने के लिए रोबर्ट पर 1 करोड़ 21 लाख का जुर्माना ठोंका है।