मौत के 4 साल बाद आया पिता का रिप्लाई

अमेरिका के अरकानसस की रहने वाली 23 साल की एक लड़की अपने मृत पिता को पिछले 4 सालों से रोज फोन पर मैसेज किया करती थी। पिता की चौथी डेथ एनिवर्सरी पर जब उसने फिर मैसेज भेजा तो उसे रिप्लाई मिली। यह देख कर उसकी हैरानी का कोई ठिकाना नहीं रहा।

हटके डेस्क। अमेरिका के अरकानसस के न्यूपोर्ट की रहने वाली 23 साल की एक लड़की अपने मृत पिता को पिछले 4 सालों से रोज फोन पर मैसेज किया करती थी। पिता की चौथी डेथ एनिवर्सरी पर जब उसने फिर मैसेज भेजा तो उसे रिप्लाई मिली। यह देख कर उसकी हैरानी का कोई ठिकाना नहीं रहा। लड़की का नाम चैस्टिटी पैटरसन है। उसने पिता की  डेथ एनिवर्सरी पर एक लंबा मैसेज भेजा था कि कैसे उसने कैंसर से जूझते हुए ग्रैजुएशन पूरा कर लिया। अपने पिता के फोन पर मैसेज भेजना उसकी आदत में शुमार हो गया था। वह अपने रोज के कामों के बारे में लंबे-लंबे मैसेज भेजा करती थी।

Latest Videos

जब आया जवाब तो हो गई हैरान
पिछले गुरुवार को उसके मैसेज की रिप्लाई आ गई। यह देख कर वह हैरान रह गई। किसी ब्रैड नाम के शख्स ने उसके मैसेज का जवाब दिया था। उसकी बेटी की मौत भी साल 2014 में हो गई थी। पैटरसन के मृत पिता का फोन नंबर उसे अलॉट हो गया होगा और पिछले 4 सालों से वह रोज जो मैसेज भेजा करती थी, वह उसे मिलता था। आखिर उसने रिप्लाई देने के बारे में सोचा।

क्या जवाब में लिखा ब्रैड ने
ब्रैड ने पैटरसन के मैसेज के जवाब में लिखा कि यह अलग बात है कि वह उसका पिता नहीं है, पर वह पिछले 4 सालों से उसके मैसेज पढ़ रहा है और उसे अपनी बेटी की तरह ही चाहता है। उसकी अपनी बेटी तो दुनिया में नहीं रही, लेकिन जो मैसेज उसे मिलते रहे, उसने उसे जिंदा रखा। उसे लगता है कि ये मैसेज गॉड के मैसेज हैं। उसने लिखा कि मैं पहले ही मैसेज की रिप्लाई करना चाहता था, पर डरता था कि इससे कहीं तुम्हारा दिल टूट ना जाए। उसने पैटरसन को अपनी एंजल बताया। उसने लिखा कि उसकी अपनी बेटी एक कार एक्सीडेंट में मर गई। लेकिन जब उसे मैसेज आने लगे तो उसे लगा कि उसे अपनी बेटी मिल गई है। उसने यह भी लिखा कि मुझे तुम पर गर्व है।

फेसबुक पर किया पैटरसन ने डाली पोस्ट
अपने मैसेज की यह रिप्लाई पाकर चैस्टिटी पैटरसन बहुत ही भावुक हो गई। उसने इसके बारे में फेसबुक पर पोस्ट डाली जो वायरल हो गई। उसने पोस्ट में मैसेज की प्रिंटस्क्रीन लगाई। यह पोस्ट 2 लाख, 65 हजार बार शेयर की गई। उसने लिखा कि वह अपने पिता को पिछले 4 सालों से रोज मैसेज भेजा करती थी। अब उसकी रिप्लाई आने के बाद वह इस बात को महसूस कर रही है कि उसकी पिता की आत्मा को शांति मिल गई है।

पोस्ट को किया अपडेट
जब उसकी पोस्ट वायरल हो गई और हजारों की संख्या में लोग उसकी कहानी जानकर बहुत भावुक हो गए तो उसने एक अपडेट पोस्ट फिर डाली। इसमें उसने लिखा कि वह जिन्हें मैसेज भेजा करती थी, वह उसके अपने पिता नहीं थे, लेकिन उन्होंने बचपन से ही उसकी देखरेख की थी और उसके लिए वह पिता से भी बढ़ कर थे। वह उनसे अपनी हर बात शेयर करती थी। उसने लिखा कि जन्म नहीं देने के बावजूद जैसन उसके पिता ही थे, जिन्होंने उससे बेहद प्यार किया और जीने का मतलब सिखाया। पैटरसन ने लिखा कि वे शहर के काफी बच्चों के लिए एक रोल मॉडल थे। आज जब उसके भेजे गए मैसेज का जवाब आ गया तो उसे यकीन हो गया कि भगवान ने उसकी बात सुन ली।  

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़