लंदन में लिवरपूल स्ट्रीट से विक्टोरिया तक चलने वाली मेट्रो में बड़ा हादसा होने से टल गया। इसे यात्रियों की खुशकिस्मती ही कहेंगे कि ट्रेन 20 मिनट तक खुले दरवाजों के साथ दौड़ती रही। लेकिन किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
लंदन: भारत में सारी ट्रेनें खुले दरवाजों के साथ दौड़ती हैं। सिर्फ मेट्रो, जो कि कुछ ही शहरों में है, वहां दरवाजा बंद हो जाता है। लेकिन विदेशों में ज्यादातर ट्रेनों में दरवाजे लॉक्ड रहते हैं। लेकिन हाल ही में यहां एक ट्रेन 20 मिनट तक खुले दरवाजे के साथ दौड़ती रही।
ये भी पढ़ें...
लड़की के सामने लड़के ने मारा शॉर्टकट, तुरंत फैसले पर हुआ पछतावा
बिजी सड़क पर गाड़ी चलाते हुए शख्स ने किया ऐसा काम, पड़ने लगी गालियां
द ग्रेटर एंजिलिया सर्विस द्वारा चलाई जाने वाली इस ट्रेन का ये मामला 22 अगस्त का है। ये ट्रेन 20 मिनट तक यूं ही दौड़ती रही। इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक यात्री ने इसकी जानकारी ड्राइवर को दी। इसके बाद लिवरपूल स्ट्रीट से विक्टोरिया तक चलने वाली इस ट्रेन को होखले स्टेशन पर रोका गया और दरवाजे बंद किये गए।
ये भी पढ़ें...
सुबह 5 से रात 8 बजे तक, ऐसे कटता है तिहाड़ जेल में कैदियों का समय
अजगर ने निगल लिया 40 किलो का बकरा, थोड़ी देर में हो गई ऐसी हालत
बाद में इस मामले को लेकर जांच कमिटी बैठी। जिसमें खुलासा हुआ कि उस दौरान ट्रेन 80 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। ऐसा भी कहा गया कि नींद की कमी और भूखे होने के कारण ड्राइवर से ऐसा हो गया।