अमेरिका से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां स्टेडियम में चल रहे बेसबॉल मैच के दौरान दो लड़कियों ने अपने कपड़े उतारकर सनसनी मचा दी
अमेरिका: इंडिया में लोगों के ऊपर क्रिकेट का जूनून रहता है। लेकिन दुनिया में ऐसे भी देश हैं, जहां फुटबॉल से लेकर बेसबॉल तक के दीवाने हैं। अमेरिका में बेसबॉल खेलना और देखना लोगों को काफी पसंद है। हाल ही में सोशल मीडिया पर यहां चल रहे बेसबॉल टूर्नामेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
कैमरा घूमते ही उतार दिए कपड़े
वैसे तो ये वीडियो काफी पुराना है लेकिन सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। ये वीडियो अमेरिका में चल रहे बेसबॉल विश्व सीरीज का है, जिसमें ह्यूसन एस्ट्रोज और वॉशिंगटन नेशनल्स के बीच मैच चल रहा था। इस वीडियो में जोश से भरी दो लड़कियां अपनी पसन्दीदा टीम को चीयर करने के चक्कर में स्टेडियम से बाहर हो गई। दरअसल, मैच के दौरान जैसे ही कैमरा दर्शक दीर्घा में बैठी इन दो लड़कियों की तरफ गया, दोनों ने अपने कपड़े उतार दिए। इसका वीडियो वायरल हो गया।
मच गई अफरा-तफरी
कपड़े उतारने वाली दोनों लड़कियां मॉडल हैं। इनके नाम जूलिया रोज और लॉरेन समर है। जानकारी के मुताबिक, जूलिया शैगमैग नाम के मैगजीन की फाउंडर हैं। दोनों के कपड़े उतारने के बाद उन्हें स्टेडियम से निकाल दिया गया। साथ ही दोनों पर उम्रभर के लिए स्टेडियम में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
नहीं है किये का पछतावा
इस घटना के बाद जूलिया ने इसपर बयान भी दिया था। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो उन्होंने जवाब दिया कि इन मैचों में कैमरा दर्शकों की तरफ फोकस नहीं किया जाता। लेकिन जब मैच के दौरान उनके ऊपर कैमरा आया, तो उन्हें कुछ सूझा नहीं और उत्साहित होकर उन्होंने ऐसा कर डाला। साथ ही उन्होंने कहा कि अपने किये पर उन्हें बिल्कुल भी पछतावा नहीं है। अगली बार अगर फिर वो स्टेडियम आएंगी तो फिर से कपड़े उतारेंगी। हालांकि, उन्होंने ये भी सफाई दी कि ऐसा उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर के प्रति लोगों को अवेयर करने के लिए किया है।