उधेड़ी हुई चमड़ी और गहरे घाव के साथ मिली 2 साल की बच्ची, पोटली की चिट्ठी से खुला खौफनाक राज

थाईलैंड में सगी मां ने अपने नए पति के लिए दो साल की मासूम बच्ची को बेसहारा कर दिया। नए रिश्तों के लिए ममता का ये खून फेसबुक पर लोगों को आक्रोशित कर रहा है। 

थाईलैंड: कहते हैं कि चोट अगर बच्चे को लगती है तो दर्द उससे पहले मां को होता है। बच्चे पर कोई भी आफत आने से पहले ही मां उसे बचाने की कोशिश में जुट जाती है। लेकिन क्या हो अगर मां ही अपने बच्चे की तकलीफ को नजरअंदाज कर अपनी खुशियों के लिए उसे बेसहारा कर दे। दुनिया में ऐसी भी मां होती है। ऐसी ही कलियुगी मां मिली थाईलैंड में जहां उसने अपनी दो साल की मासूम बच्ची को अनाथाश्रम में छोड़ दिया। इसलिए ताकि उसके नए पति के साथ रिश्ते प्रभावित ना हो हो।  

खुद छोड़ा अनाथाश्रम 
थाईलैंड के एक सोशल वर्कर ने फेसबुक पर इस बच्ची की अकहानी शेयर की। दो साल की इस बच्ची को उसकी मां ने ही अनाथाश्रम के दरवाजे तक छोड़ा क्योंकि वो बच्ची की और देखभाल नहीं कर सकती थी। थाईलैंड की पुलिस लेफ्टिनेंट कर्नल तहवाचै नन्थपाहण ने बताया कि 12 जनवरी को एक महिला हेलमेट पहनी अनाथाश्रम पहुंची। उसके बाद बच्ची को वहां छोड़कर चली गई।  

Latest Videos

बच्ची के हाथ में थी पोटली 
कर्नल ने बताया कि एक महिला बाइक पर हेलमेट पहने बच्ची को लेकर अनाथाश्रम आई थी। उसने बच्ची को बाहर उतारा और उसे घंटी बजाने को बोलकर चली गई। बच्ची के हाथ में एक पोटली थी, जिसमें उसके कपड़े और खिलौने थे। साथ ही एक चिट्ठी थी, जिसमें उसकी इस हरकत का कारण लिखा था। 

नए पति को नहीं पसंद थी बच्ची 
मां ने चिट्ठी में लिखा था कि गरीबी के कारण वो बच्ची को बेहतर भविष्य नहीं दे सकती थी। साथ ही उसने शादी कर ली थी। उसका नया पति बच्ची को अपनाने को तैयार नहीं था। बच्ची के कारण उसका नया घर नहीं बस पा रहा था। इसलिए वो बच्ची को अनाथाश्रम में छोड़कर जा रही है। मां ने चिट्ठी में अपनी इस हरकत के लिए माफ़ी भी मांगी।  

बच्ची के शरीर में गहरे घाव 
दो साला की इस मासूम की बॉडी पर गहरे जख्म भी मिले। इससे साफ़ पता चलता है कि उसे बेरहमी से मारा गया था। बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। बच्ची की चमड़ी कई जगह से उधेड़ी हुई थी। साथ ही जख्म काफी गहरे थे। दो साल की मासूम को इतनी बेरहमी से मारा गया था कि डॉक्टर्स भी हैरान थे। फिलहाल पुलिस बच्ची की मां को ढूंढ रही है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara