अस्पताल के बाहर बुर्के में भीख मांगती थी महिला, अकाउंट में जमा पैस देख उड़ गए बैंक वालों के होश

Published : Jan 08, 2020, 01:27 PM ISTUpdated : Jan 08, 2020, 02:24 PM IST
अस्पताल के बाहर बुर्के में भीख मांगती थी महिला, अकाउंट में जमा पैस देख उड़ गए बैंक वालों के होश

सार

लेबनान में रहने वाली एक महिला अस्पताल के बाहर भीख मांगती थी। लेकिन जब उसका बैंक स्टेटमेंट सामने आया तो सभी हैरान रह गए। ये महिला तो करोड़पति निकली। 

लेबनान: भारत में आपको हर गली-मुहल्ले में भिखारी नजर आ जाएंगे। इनमें से कुछ भिखारी अपनी दौलत की वजह से मशहूर भी हो चुके हैं। किसी की दो बीवियां है तो कोई बड़े से फ़्लैट में रहता है। ऐसी ही एक अमीर भिखारी की तस्वीरपिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इसमें एक महिला, जो भिखारी है, उसके पास 6 करोड़ 37 लाख रुपए की संपत्ति होने की बात सामने आई।  

अस्पताल के बाहर मांगती है भीख 
महिला की पहचान लेबनान में रहने वाली वाफा मोहम्मद अवद के रूप में हुई। वाफा लेबनान के एक मशहूर अस्पताल के बाहर भीख मांगती है। उसे सईदा के पास लोगों के सामने हाथ फैलाते देखा जा सकता है। अपनी उम्र के साथ सहानुभूति में उसे पैसे मिल जाते हैं। लेकिन किसी को भी इस बात का पता नहीं है कि ये महिला दरअसल, उनसे भी अमीर है। 

बैंक में जमा करती है पैसे 
दुनिया में ऐसे कई मामले सामने आते हैं, जहां भिखारियों की मौत के बाद उसके घर से लाखों या करोड़ों रुपए मिलते हैं। ये भिखारी अपनी दौलत को छिपाकर जमा करते हैं। लेकिन लेबनान में रहने वाली वाफा अपने पैसे जम्माल ट्रस्ट बैंक में जमा करती है। 

ऐसे हुआ खुलासा 
वायरल हुआ बैंक स्टेटमेंट पिछले साल सितंबर का है। बताया गया कि महिला अपने पैसे एक बैंक से दूसरे में ट्रांसफर करने पहुंची थी। जब बैंक वालों ने इतना ज्यादा अमाउंट ट्रांसफर होते देखा तो उन्होंने जांच की। जिसमें ये बात सामने आई कि ये महिला भिखारी है। जिसने भीख मांग पैसे जमा किये हैं। इसके बाद सभी के होश उड़ गए। किसी ने महिला के चेक की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी, जहां से ये वायरल हो गया।  


 

PREV

Recommended Stories

शादी से सिर्फ 2 घंटे पहले दुल्हन ने पूरी की अपनी आखिरी इच्छा-वीडियो हो रहा वायरल
CCTV में कैद हुई नौकरानी की गंदी हरकत, घरवालों की उड़ाई नींद,