ये हैं कलयुग के श्रवण कुमार, 10 महीने में मां को स्कूटर पर करवाई तीर्थयात्रा

मैसूर के रहने वाले एक बेटे ने अपनी 70 साल की मां को स्कूटर पर बिठाकर तीर्थ यात्रा करवाई। इस कहानी ने अशूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा को इतना भावुक कर दिया कि उन्होंने शख्स को कार गिफ्ट करने की पेशकश कर दी। 

मैसूर: श्रवण कुमार ने अपने माता-पिता को कंधे पर उठाकर तीर्थ करवाया था। ये उस दौर की बात थी, जब बच्चे माता-पिता के लिए कुछ भी कर गुजरते थे। लेकिन आज के समय में ऐसा होना नामुमकिन ही लगता है। ऐसे कई मामले सामने आते हैं जहां बच्चे माता-पिता को प्रताड़ित करते दिख जाते हैं। लेकिन इसी बीच मैसूर से एक ऐसी कहानी सामने आई है, जिसने लोगों को भावुक कर दिया।  

मां की इच्छा हुई पूरी 
मैसूर में रहने वाले डी कृष्ण कुमार ने अपनी मां की विश पूरी कर लोगों का दिल जीत लिया। दरअसल, कृष्ण की 70 साल की मां कभी शहर से भी बाहर नहीं गई थीं। शादी के बाद से कृष्ण कुमार की मां घर से बाहर नहीं निकलती थीं। लेकिन उनका तीर्थयात्रा करने का बहुत मन था। इस चाहत को पूरा करने के लिए बेटे ने अपनी मां को स्कूटर से तीर्थ करवाने का फैसला लिया। 

Latest Videos

मां को दिखाया भारत 
इस कहानी को नंदी फाउंडेशन के सीईओ मनोज कुमार ने शेयर किया। 39 साल के कृष्ण कुमार ने अपनी मां को तीर्थ करवाने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी और अपने 20 साल पुराने बजाज चेतक स्कूटर से उन्हें यात्रा करवाई। कृष्ण की मां शहर भी देखना चाहती थीं। स्कूटर पर उन्होंने अपनी मां को शहर भी दिखाया।  

ऐसे पूरी की यात्रा 
कृष्ण कुमार ने चेतक स्कूटर पर अपनी मां को 48,100 किलोमीटर की यात्रा करवाई। ये यात्रा जनवरी महीने से शुरू हुई थी। इस दौरान दोनों ने पूरे देश के कई तीर्थ के दर्शन किए। दोनों होटलों लो जगह मठों में ठहरते थे। साथ ही जरुरी सामान स्कूटर पर ही लेकर चलते थे। 

आनंद महिंद्रा भी हुए भावुक 
इस कहानी के वायरल होने के बाद मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी इसे रिट्वीट किया। साथ ही उन्होंने कृष कुमार को एक कार गिफ्ट करने की भी पेशकश की है। फिलहाल ये कहानी तेजी से वायरल हो रही है। इसे अभी तक हजारों बार रिट्वीट किया जा चुका है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल