शादी में शेर के बच्चे के साथ दूल्हा-दुल्हन ने खिंचवाई तस्वीर, पड़ गया भारी मुसीबत में

Published : Mar 11, 2021, 01:04 PM ISTUpdated : Mar 11, 2021, 01:13 PM IST
शादी में शेर के बच्चे के साथ दूल्हा-दुल्हन ने खिंचवाई तस्वीर, पड़ गया भारी मुसीबत में

सार

पाकिस्तान में एक कपल को अपनी शादी की तस्वीरों में शेर के बच्चे को शामिल करना महंगा पड़ गया। इस कपल ने अपनी शादी की फोटोज में शेर के बच्चे को भी शामिल किया था। लेकिन जैसे ही इस तस्वीर पर वाइल्डलाइफ डिपार्टमेंट की नजर पड़ी, हंगामा मच गया।   

हटके डेस्क: लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए क्या नहीं करते? इसके लिए कुछ लोग पानी की तरह पैसे बहा देते हैं। कुछ स्पेशल अरेंजमेंट करते हैं। ऐसा ही एक पाकिस्तानी कपल भी था, जो अपनी शादी की फोटोज कुछ हटकर कैद करवाना चाहता था। इसके लिए उन्होंने अपनी वेडिंग फोटोशूट शेर के बच्चे के साथ करवाई। लेकिन इस फोटोशूट के चक्कर में उन्हें जेल का मुंह देखना पड़ा।  

फोटोशूट के लिए ही मंगवाया गया था बच्चा 
शेर के इस बच्चे को खासकर फोटोशूट के लिए ही मंगवाया गया था। जब कपल की तस्वीर लेनी थी, तब शेर के बच्चे को गोद में रखा गया। बताया जा रहा है कि शेर के बच्चे को ड्रग्स दिया गया था। इसके बाद फोटोशूट के दौरान उसे गोद में दिया गया। 

वायरल होते ही हंगामा 
जैसे ही ये फोटोशूट वायरल हुआ, वहां हंगामा मच गया। वाइल्डलाइफ डिपार्टमेंट पंजाब ने इसे लेकर सर्च शुरू किया और कपल के खिलाफ एक्शन लिया गया। अधिकारीयों के मुताबिक़, आप शादी-ब्याह में ऐसे जानवर रख सकते हैं लेकिन इनका इस्तेमाल कमर्शियल पर्पस के लिए नहीं कर सकते। 

पाकिस्तान में बुरे हैं हालत 
पाकिस्तान में जानवरों के हक़ के लिए काम करने वाली एनिमल राइट एक्टिविस्ट Shumaila Iqbal ने बताया कि यहाँ जानवरों के साथ काफी बुरा बर्ताव किया जाता है। लोग अपने फन के लिए बेजुबानों को टॉर्चर करते हैं। शादी में अपना रुतबा दिखाने के लिए बेजुबानों को लाया जाता है और फिर उन्हें नशीली दवाइयां देकर उन उनकी फोटोस ली जाती है।  

PREV

Recommended Stories

दुबई में 25 लाख का बिरकिन बैग छोड़ गई महिला, लौटने पर जो दिखा उसने चौंका दिया! Video
Dhurandhar में कौन किस पर भारी, R Madhavan ने अक्षय खन्ना को दिखाया आइना