अपने ब्रेकअप का दर्द कभी नहीं भूल पाएगी ये लड़की, इस कारण हुई मशहूर

नॉर्थ कोरिया की रहने वाली पांग उन सिम इन दिनों चर्चा में हैं। हो भी क्यों ना, आखिर इनके याद रखने की क्षमता ने लोगों को हैरान कर दिया है। 

Sandhya Kumari | Published : Aug 12, 2019 11:05 AM IST

नॉर्थ कोरिया: एक नॉर्मल इंसान को अपना ब्रेकअप भूलने में काफी मुश्किलें होती है। तो जरा सोचिये कि अगर किसी की याद्दाश्त काफी तेज हो तो उसे इसमें कितना समय लगेगा? हम जिसके बारे में बात कर रहे हैं, वो लड़की इन दिनों अपनी स्ट्रॉन्ग मेमोरी के कारण चर्चा में है। 

22 साल की पांग उन सिम की याद्दाश्त इतनी तेज है कि वो 18 सेकंड में 5 हजार से ज्यादा अंक याद कर लेती है। जी हां, इसके साथ ही वो एक मिनट से कम समय में ताश को पूरी गड्डी का ऑर्डर भी याद कर लेती है। 

Latest Videos

किम जोंग से ज्यादा है नॉर्थ कोरिया 
वैसे तो अगर नॉर्थ कोरिया का जिक्र करें, तो सबसे पहला नाम किम जोंग का आता है। लेकिन ये देश अपने टैलेंट के लिए भी जाना जाता है। पिछले साल दिसंबर में उत्तर कोरिया में वर्ल्ड मेमोरी चैम्पियनशिप में पांग की अगुवाई में ही कोरियाई टीम ने 7 गोल्ड, 7 सिल्वर और 5 ब्रोंज मेडल जीता था।  


पांग के आगे सब फेल 
उत्तर कोरियाई टीम के कोच चा योंग हो के ने बताया कि चीजें याद रखने की एक खास तकनीक होती है। इसमें फीलिंग्स, टेस्ट, मूवमेंट, इमेजिनेशन और राइम्स की मदद ली जाती है। पांग ने इस चैंपियनशिप में 5187 बाइनरी नंबर और 1772 कार्ड्स एक घंटे में जमा किये थे। साथ ही उन्होंने 15 सेकंड में 302 शब्द रिकॉल किये थे।  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता