एक हैरान करने वाली बात यह सामने आई है कि अब इंसानों की खोपड़ियों का ऑनलाइन व्यापार शुरू हो गया है। यह बिजनेस सोशल मीडिया के जरिए भी हो रहा है।
हटके डेस्क। आजकल ऑनलाइन बिजनेस बढ़ता ही जा रहा है। कोई भी चीज चाहिए, आपको ऑनलाइन बहुत ही आसानी से मिल जाएगी। लेकिन यह शायद ही किसी ने सोचा होगा कि ऑनलाइन इंसानी खोपड़ियों का व्यापार भी शुरू हो गया है। जी हां, यह सच है। इंग्लैंड में आजकल इंसानी खोपड़ियां ऑनलाइन उपलब्ध हैं। इसके बारे में जानकारी मिलने पर लोग हैरान हैं। इस बिजनेस में सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। खासकर, इंसानी खोपड़ियों के बिजनेस में इंस्टाग्राम का काफी इस्तेमाल किया जा रहा है।
मेडिकल साइंस की पढ़ाई के लिए इंसानों की खोपड़ियों का इस्तेमाल जरूरी है। इंग्लैंड में इंसानों की हड्डियों और खोपड़ियों के व्यापार पर कोई पाबंदी नहीं है। पहले भी यह व्यापार होता था, पर अब इसका जरिया बदल गया है। खरीददारों और विक्रेताओं के लिए भी ऑनलाइन यह बिजनेस आसान है। उनका कहना है कि सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम पर उन्हें इसकी डीलिंग में आसानी होती है। इंस्टाग्राम पर मैसेज के जरिए मोलभाव कर लिया जाता है और फिर ग्राहक के बताए पते पर माल की डिलिवरी कर दी जाती है।
ब्रिटेन में इंसानी खोपड़ियों की खरीद-बिक्री पर स्टॉकहोम यूनिवर्सिटी ने साल 2017 में एक रिपोर्ट जारी की थी। इसमें कहा गया था कि ब्रिटेन में इसका बिजनेस सालाना 46 हजार पाउंड का है। वहीं, इस व्यवसाय पर नजर रखने वालों का कहना है कि यह कारोबार लगातार बढ़ता ही जा रहा है और पहले से दोगुना हो गया है।