घर वापस ना लौटे पालतू कुत्ता, इसलिए मालिक ने फेविकोल से चिपका दी बेजुबान की आंखें

कोलंबिया में एक नाले से मिले कुत्ते के साथ उसके मालिक ने ही क्रूरता की हदें पार कर दी। कुत्ते को नाले से निकाला गया। लेकिन जिस हाल में वो मिला, उसे देख सबकी रूह कांप गई। 

कोलंबिया: कुत्ते और इंसान के बीच एक रिश्ता काफी करीबी माना जाता है। कुत्ते की वफादारी के कई किस्से सामने आते हैं। लेकिन इंसान अपना मतलब निकलने के बाद बेजुबान के साथ क्रूरता करने से भी पीछे नहीं हटता। ऐसा ही एक मामला कोलंबिया से सामने आया। जहां एक कुत्ते को उसके मालिक ने ही मरने के लिए नाले में फेंक दिया।  

Latest Videos

इस मासूम कुत्ते को कोलंबिया के नाले से निकाला गया। उसे तुरंत शहर के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। 

जब कुत्ते को बाहर निकाला गया, उस वक्त उसकी आंखें फेविकोल से चिपकी हुई थी। बताया जा रहा है कि कुत्ता वापस घर न लौट जाए, इस कारण मालिक ने उसकी आंखें चिपका दी। 

आंख में फेविकोल के कारण कुत्ते को इन्फेक्शन हो गया। डॉक्टर्स को उसकी चिपकी आंखें ठीक करने में तीन दिन का समय लग गया। अस्पताल में उसे एंटीबायोटिक दिया जा रहा है। 

डॉक्टर्स के मुताबिक, कुत्ते को ठीक होने में चार महीने का समय लगेगा। वहीं जिस महिला ने कुत्ते को नाले से निकाला उसने उसे गोद लेने का फैसला किया। 

वहीं अब डॉक्टर्स इस बात की जांच में लगे हैं कि कहीं कुत्ते को कुछ और इन्फेक्शन तो नहीं हुआ है। हालांकि, अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि कुत्ते के साथ इतनी क्रूरता किसने की।  

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने विशाखापत्तनम में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन