बीमार कुत्ते से पीछा छुड़ाने को मालिक ने किया शर्मनाक काम, फिर मसीहा बन सामने आया शख्स

Published : Sep 26, 2019, 04:41 PM IST
बीमार कुत्ते से पीछा छुड़ाने को मालिक ने किया शर्मनाक काम, फिर मसीहा बन सामने आया शख्स

सार

हवाई के ओआहू बीच पर टहलते हुए अचानक एक शख्स को किसी के कराहने की आवाज आई। जब उसने गौर से सुना तो ये आवाज उसे रेत के अंदर से आ रही थी। ऊपर से रेत हटाने पर उसे एक कुत्ता नजर आया, जिसे किसी ने जिंदा ही दफन कर दिया था।   

हवाई: कुत्तों को दुनिया का सबसे वफादार जानवर कहा जाता है। अपने मालिक के लिए कुत्ते कुछ भी कर गुजरते हैं। लेकिन अगर उन्हें कोई बीमारी हो जाती है, तो कई लोग इन्हें बेसहारा छोड़ देते हैं। ऐसा ही एक मामला हवाई के ओआहू बीच पर देखने को मिला।  

रेत में दफन मिला कुत्ता 
बीच पर टहल रहे एक शख्स को अचानक कराहने की आवाज आई। जब उसने आवाज को सुनकर रेत हटाई, तो उसे अंदर एक कुत्ता दिखा। कुत्ता जिंदा था और रेत के अंदर अपनी आखिरी सांसें ले रहा था। उसकी पूरी बॉडी सूजी हुई थी। शख्स ने उसे तुरंत बाहर निकाला।

इतने बुरे हाल में मिला कुत्ता 
कुत्ते का नाम लिअलोहा है। उसे उसके मालिक ने ही जिंदा रेत में दफन कर दिया था। लिअलोहा की हालत काफी बुरी थी। उसकी पूरी बॉडी सूजी हुई थी। साथ ही उसके शरीर पर चक्क्ते पड़े थे, जिस कारण उसकी बॉडी से बाल उड़ गए थे। उसे तुरंत एनिमल रेस्क्यू टीम ने हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां डॉक्टर्स ने बताया कि उसे स्किन डिजीज हो गया था, जिसके कारण ही उसके मालिक ने उसे मरने के लिए छोड़ दिया था। 

अब मिला नया मालिक 
हवाई में रहने वाली एक महिला अमांडा ने हॉस्पिटल में लिअलोहा की काफी देखभाल की। उसने लिअलोहा के बारे में लोकल जर्नल में पढ़ा था। इसके बाद उसने कुत्ते की देखभाल की। अमांडा के देखभाल के बाद लिअलोहा ने तेजी से रिकवर किया। अब अमांडा उसे अपने घर ले जा रही है। अमांडा ने बताया कि उसकी मां भी घर के इस नए सदस्य को लेकर काफी खुश हैं। 
 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

नदी में खड़े दूल्हा-दुल्हन, इसी बीच वेडिंग प्लानर ने कर दिया भयानक ब्लंडर-VIDEO VIRAL
यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो