पहले खुद को कहा- 'कश्मीर की बेटी', फिर भारत के खिलाफ जहर उगलने लगी पाकिस्तानी सिंगर

Published : Oct 23, 2019, 02:42 PM IST
पहले खुद को कहा- 'कश्मीर की बेटी', फिर भारत के खिलाफ जहर उगलने लगी पाकिस्तानी सिंगर

सार

पाकिस्तानी पॉप सिंगर राबी पीरजादा एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो अपलोड कर भारत के पीएम को हिटलर बताया है और इशारों में धमकी भी दी है। 

पाकिस्तान: हमारे पड़ोसी देश को कोई ना कोई कॉन्ट्रोवर्सी करते रहने की आदत है। इसी कड़ी में अब एक बार फिर पाकिस्तानी सिंगर राबी पीरजादा कूद पड़ी हैं। उन्हें कॉन्ट्रोवर्शियल बयान के लिए जाना जाता है। इससे पहले उन्होंने भारत के पीएम को सांप से कटवाने का वीडियो बनाकर शेयर किया था। उस समय भी उनका काफी मजाक बना था। अब एक बार फिर ट्विटर पर फोटो अपलोड कर विवादित कैप्शन लिखा है। 

तस्वीर से दी धमकी 
इस पॉप सिंगर ने सोमवार को ट्विटर पर एक फोटो अपलोड की। उसमें वो अपने पेट पर बम बांधे नजर आ रही हैं। साथ ही तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने भारत के पीएम को हिटलर लिखा है। धमकी के रूप में राबी ने लिखा कि मैं बस ऐसी दुआ करती हूं। यानी वो मोदी जी के ऊपर ऐसे बम बंधे होने की बात कहती नजर आ रही है।  इस तस्वीर के वायरल होने के बाद लोगों ने उनका जमकर मजाक भी बनाया।  

आए कई रिएक्शन 
इस फोटो पर लोगों के कई रिएक्शंस आ रहे हैं। कुछ लोगों ने मजाक में लिखा कि ध्यान रखो, कहीं बम फट ना जाए। तो वहीं कुछ लोगों ने दिवाली के मौके पर बम के फट जाने की बात कही। बता दें कि इससे पहले भी राबी ने पीएम मोदी को सांप से कटवाने का वीडियो शेयर किया था।  तब उनके खिलाफ जंगली जानवरों को पालने के खिलाफ अरेस्ट वारंट निकला था। 

PREV

Recommended Stories

धुरंधर स्टाइल में भारत आकर पकड़ी गई पाकिस्तानी जासूस, वीडियो वायरल!
प्रदर्शनी में बच्चे की एक गलती से हुआ बहुत बड़ा नुकसान, 51.50 लाख तो सिर्फ मजदूरी में लगेगा!