चोरी के इल्जाम में पकड़ा गया तोता, जेल में हुई ऐसी खातिरदारी

कभी-कभी कुछ ऐसी अजीबोगरीब घटना सुनने को मिलती है, जिस पर एकबारगी यकीन नहीं होता। ऐसी ही एक घटना नीदरलैंड्स में हुई। वहां चोरी के इल्जाम में एक तोते को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Asianet News Hindi | Published : Oct 4, 2019 5:44 AM IST / Updated: Oct 04 2019, 11:18 AM IST

एम्सटर्डम। नीदरलैंड्स में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जिस पर एकबारगी कोई यकीन नहीं कर पाएगा। लेकिन यह सच है। वहां पुलिस ने चोरी के इल्जाम में एक तोते को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। नीदरलैंड्स पुलिस का यह कारनामा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। डच पुलिस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट politieutrechtcentrum पर जेल में बंद तोते की एक तस्वीर भी शेयर की है। इसके साथ कैप्शन दिया गया है - "हमने हाल ही में एक दुकान में हुई चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कंधे पर एक डरा हुआ पंखों वाला गवाह मिला।" डच पुलिस के इस कारनामे का लोग जम कर मजाक उड़ा रहे हैं और उसकी आलोचना कर रहे हैं। 

क्या था मामला
दरअसल, एक दुकान में चोरी का मामला सामने आया। पुलिस ने दुकान में चोरी के संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ उसके तोते को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना था कि जब वह शख्स दुकान में चोरी कर रहा था, तब तोता अपने मालिक के कंधे पर बैठा था। संदिग्ध चोर और उसके तोते को जेल में बंद करने के बाद डच पुलिस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह भी लिखा है कि जेल में तोते के लिए कोई पिंजरा नहीं है, इसलिए उसे उसके मालिक के साथ ही रखा गया है। 

Latest Videos

ऐसे हो रही है तोते की जेल में खातिरदारी
तोते को जेल में खाने-पीने की सुविधा मुहैया कराई गई है। पुलिस ने इंस्टाग्राम पर तोते की जो तस्वीर शेयर की है, उसमें दिख रहा है कि तोते के सामने ब्रेड का टुकड़ा और पानी रखा हुआ है। पुलिस ने यह भी कहा है कि तोते का पूरा ख्याल रखा जा रहा है और उसे कोई दिक्कत नहीं है।

आखिर रिहा हुआ तोता
जब लोगों ने इस मामले को सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू किया और तोते को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग की तो पुलिस ने चोरी की उक्त घटना की जांच में तेजी लाई। जांच में आरोपी निर्दोष साबित हुआ। इसके बाद उसके साथ तोते को भी जेल से छोड़ दिया गया। इसके बाद डच पुलिस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि तोते के साथ कोई पूछताछ नहीं की गई, क्योंकि चोरी के मामले में उसका कोई दोष नहीं था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Israel Hezbollah War: Nasrallah की मौत पर क्यों बंट गए मुस्लिम देश?
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने सोनीपत में जनता को संबोधित किया | हरियाणा विजय संकल्प यात्रा |
7000 km का सफर तय करेगी 'वायु वीर विजेता' कार रैली, 50 से अधिक वायु योद्धा लेंगे हिस्सा
कौन हैं वो संत, जिनकी तस्वीर के सामने प्रेमानंद बाबा भी झुकाते हैं सिर? #Shorts