नंगे पांव रहकर बेटे को पहनाया ब्रांडेड जूता

फिलीपीन्स में एक जूतों के शोरूम में लोग तब हैरान रह गए जब एक कस्टमर जूते पसंद करने के बाद काउंटर पर सिक्कों से पेमेंट करने पहुंचा। जब लोगों को इसकी वजह पता चली तो पिता के लिए सबके मन में सम्मान बढ़ गया। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 3, 2019 9:36 AM IST / Updated: Nov 03 2019, 04:30 PM IST

फिलीपीन्स: दुनिया में हर माता-पिता अपने बच्चे की खुशियों के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। अगर बच्चे की किसी ख्वाहिश को वो तुरंत पूरा नहीं कर पाते, तो सालों बाद भी उनके दिमाग में वो ख्वाहिश रहती है और वो उसे पूरा करने की कोशिश में जुटे रहते हैं। यहां रहने वाले एक पिता ने अपने बेटे के लिए जूते खरीदने के लिए सालों तक सिक्के जमा किए। 

बॉक्स निकाल कर गिनने लगे सिक्के 
फिलीपीन्स में रहने वाले एक पिता की कहानी इन दिनों लोगों का दिल जीत रही है। ये पिता अपने बेटे के साथ जूतों के शोरूम पहुंचा था। वहां उसने पहले अपने बेटे से जूते पसंद करने को कहा। जब पसंद वाले जूते लेकर दोनों बिलिंग करवाने पहुंचे तो पिता ने एक बॉक्स निकाला और उसमें से ढेर सारे सिक्के निकाले और गिनने लगा।  

सालों तक जमा किये थे सिक्के 
इस पिता ने कभी खुद चप्पल नहीं पहने थे। लेकिन अपने बेटे को नंगे पांव नहीं देख पाया। लेकिन उसके पास इतने पैसे नहीं थे कि बेटे के लिए जूते खरीद पाता। इसलिए उसने कई सालों तक घर खर्च से बचाकर सिक्के जमा किए। जब उसने स्टोर में पसंद किये जूते जितने पैसे गिन लिए तो उसका चेहरा खुशी से चमक गया। 

फेसबुक पर शेयर हुई स्टोरी 
बाप-बेटे की ये इमोशनल स्टोरी फेसबुक पर शेयर हुई, जिसके बाद ये वायरल हो गई। कई लोगों ने इनके एड्रेस भी मांगा, ताकि इनकी आर्थिक मदद की जा सके। वहीं कुछ लोगों ने बेटे के प्रति इस प्यार को सच्चा बताया। 
 

Share this article
click me!