कबाड़ीवाले ने सड़क से उठाए 4 पुराने बक्से, तोड़ने से पहले खोला तो फटी की फटी रह गई आंखें

इंग्लैंड में रहने वाले एक कबाड़ीवाले की इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। इस शख्स को सड़क पर मिले चार बक्से से लगभग 19 लाख रुपए मिले। लेकिन कबाड़ीवाले ने इन पैसों के साथ जो किया, वो लोगों का दिल जीत रहा है। 

इंग्लैंड: कहते हैं, पैसा देख अच्छे-अच्छे लोगों का ईमान बिगड़ जाता है। चाहे उसके पास पहले से कितने भी पैसे हों, फिर भी मुफ्त में मिले पैसे देखते ही उसका ईमान बिगड़ जाता है। लेकिन इंग्लैंड में रहने वाले एक शख्स की नेकी की मिसाल दी जा रही है। इस कबाड़ीवाले को सड़क पर मिले पुराने चार बक्से से लगभग 19 लाख रुपए मिले। जिसे उसने अपने पास रखने की जगह असली मालिक को सौंपने के लिए पुलिस को दे दिया।  

सड़क से उठाए थे बक्से 
इस कबाड़ीवाले को जब सड़क पर चार टूटे बक्से मिले, तो उसने उन्हें रिसाइकिल करने के लिए उठा लिया। दुकान लाने के बाद उसने बक्सों को अच्छे से तोड़ने के लिए पहले खोला। उसे खोलते ही उसके होश उड़ गए। अंदर नोटों के बंडल ठूसकर रखे थे। सभी नोट पुराने नजर आ रहे थे। ऐसा लग रहा था कि किसी ने इन्हें कई सालों पहले बक्से में रखा था। 

Latest Videos

कर दिया पुलिस के हवाले 
ग्रेट ब्लैकेनहम की सड़क से मिले इन बक्सों में रखे नोट को कबाड़ीवाले ने पुलिस के हवाले कर दिया। कबाड़ीवाला चाहता था कि ये पैसे उसके असली मालिक के पास पहुंच जाए। लेकिन पुलिस ने लगभग 6 महीने तक इन बक्सों के मालिक की खोज की। लेकिन कोई भी सामने नहीं आया। एक शख्स सामने भी आया लेकिन जल्द ही पता चल गया कि वो फ्रॉड है। 

अब बीमारों का इलाज होगा इन पैसों से 
जब पुलिस को 6 महीने तक इन बक्सों का असली मालिक नहीं मिला, तो उन्होंने इसके पैसों को चैरिटी में लगाने का फैसला किया। अब ये पैसे इंग्लैंड के संत एलिजाबेथ हॉस्पिस और ईच हॉस्पिस में डोनेट किया जाएगा। इन जगहों पर मानसिक रूप से बीमार लोगों का इलाज किया जाता है। इस खबर के सामने आने के बाद लोग कबाड़ीवाले की काफी तारीफ कर रहे हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara