लकड़ी की इस पुरानी बेंच की कीमत है साढ़े 4 करोड़ रुपए, हैरान करने वाली है वजह

Published : Sep 05, 2019, 02:27 PM ISTUpdated : Sep 05, 2019, 02:33 PM IST
लकड़ी की इस पुरानी बेंच की कीमत है साढ़े 4 करोड़ रुपए, हैरान करने वाली है वजह

सार

अगर हम आपको बताएं कि दुनिया में एक ऐसी बेंच बेची जा रही है, जिसकी कीमत साढ़े चार करोड़ रुपए है तो? आपको लगेगा कि हम मजाक कर रहे हैं। लेकिन ये सच है। 

ब्रिटेन: यहां ब्रिस्टल चैनल में एक ऐसी बेंच मौजूद है, जो लोगों का ध्यान खींच रहा है। लकड़ी की ये पुरानी बेंच एक खास कारण से लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, इस बेंच को सेल पर लगाया गया है। लेकिन इसकी कीमत हर किसी को हैरत में डाल रहा है। इस बेंच की बोली की शुरूआती कीमत 4 करोड़ 38 लाख रुपए रखी गई है। 

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस बेंच में ऐसी  क्या खासियत है? दरअसल, ये बेंच यूके के सबसे मशहूर पिकनिक स्पॉट में बना है। इस बेंच पर बैठने के बाद आपको ब्रिस्टल चैनल के सुनहरी रेत और समुद्र दिखेगा। हरियाली के बीच बने इस बेंच पर बैठने के बाद दिखने वाले नजारे के कारण इसकी कीमत इतनी ज्यादा है। 

इस बेंच की नीलामी 2 अक्टूबर को ब्रिटेन के मैरियट होटल में होगी। इसके लिए अभी तक कई लोगों ने अप्लाई किया है। इस बेंच के नजदीक एक केबिन भी है। जहां आप छुट्टियों में रह सकते हैं। इसमें तीन बेडरूम, एक किचन और बाथरूम मौजूद है। 

इस केबिन के पास मौजूद ये बेंच 59 साल पुरानी है। इसका निर्माण 1959 में करवाया गया था। फिलहाल तो इसकी कीमत ने लोगों को अचरज में डाल दिया है। 

PREV

Recommended Stories

कौन थे Devesh Mistry जिनके निधन से डिजिटल वर्ल्ड में शोक की लहर
उम्मीद से थोड़ा जल्दी घर आ गई पत्नी, Video में देखें इसके बाद कैसे 'स्पाइडर गर्ल' बन गई प्रेमिका