FAKE है तिलक के साथ वायरल हो रही डोनाल्ड ट्रम्प की ये तस्वीर, जानें सच

नवरात्र के मौके पर सोशल मीडिया पर अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर वायरल हो रही है। इस फोटो में ट्रंप माथे पर तिलक लगाए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को देख लोग हिंदू धर्म की ताकत से जोड़ रहे हैं। लेकिन असलियत कुछ और ही है। 

हटके डेस्क: अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच काफी अच्छे रिश्ते हैं। दोनों हर मसले पर एक-दूसरे का समर्थन करते दिखाई देते हैं।हाल ही में पीएम मोदी अमेरिकी दौरे पर थे। इस बीच दोनों के बीच की बॉन्डिंग ने दुनिया का ध्यान खींचा था। कहा जाता है कि डोनाल्ड ट्रम्प मोदी से काफी प्रभावित हैं। इस बात को साबित करने के लिए सोशल मीडिया पर कई फेक खबरें भी वायरल होती रहती हैं। ताजा उदाहरण है ट्रंप का तिलक लगाया ये फोटो। 

फेसबुक पर हुई शेयर 
इस तस्वीर को सबसे पहले फेसबुक पर शेयर किया गया था। ये तस्वीर रंजीत झा नाम के शख्स न शेयर की थी। जहां से ये वायरल हो गई। इस पोस्ट में लिखा था कि अमेरिका के व्हाइट हाउस में नवरात्र मनाया गया। जिसमें पूजा के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने तिलक लगाकर तस्वीर खिंचवाई। 

Latest Videos

लोगों ने किए अजीबोगरीब कमेंट्स 
इस फोटो पर लोगों ने कई तरह के कमेंट्स किये। कुछ लोगों ने ट्रंप को ट्रंपेश्वर महाराज का नाम दे दिया। इतना ही नहीं, कई लोगों ने इसे नरेंद्र मोदी का जादू करार दिया। जिसके कारण हिन्दुओं का जादू विदेश में चलने की बात कही गई। लेकिन आपको बता दें कि ये तस्वीर फेक है।  

ये है तस्वीर की सच्चाई 
आपको बता दें कि ये फोटो फेक है। खुद यूएस एम्बेसी ने इसे कंफर्म किया। ये तस्वीर फर्जी है। असल में जिस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है  वो ट्रंप के ऑफिसियल व्हाइट हाउस की प्रोफाइल फोटो है। जिसे एडिट किया गया है। फोटोशॉप के जरिए तस्वीर को तिलक लगाया गया है। 

बीजेपी भी करवा चुके है ज्वाइन
बीजेपी के हालिया अमेरिकी दौरे के बाद काई फर्जी खबरें सोशल मीडिया पर छाए रहे। ट्रंप की बीजेपी ज्वाइन करने की भी पोस्ट वायरल हुई। इसमें ट्रंप को बीजेपी की सदस्यता दिलाए जाने का जिक्र था। ये फोटो भी एडिटेड थी। लेकिन जबरदस्त तरीके से वायरल हुई थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे