आखिर चीटियां हमेशा लाइन में ही क्यों चलती हैं?

Published : Aug 06, 2019, 06:24 PM IST
आखिर चीटियां हमेशा लाइन में ही क्यों चलती हैं?

सार

छोटी-छोटी चीटियां भी इंसान को कई महत्वपूर्ण सबक सिखाती हैं। आपने अक्सर इन चीटियों को कतार में चलते हुए देखा होगा। लेकिन क्या आपने सोचा है कि आखिर ये चीटियां एक लाइन में ही क्यों चलती हैं?

डेस्क: अगर आपको ऐसा लगता है कि चीटियां यूं ही एक कतार में चलती हैं, तो आपको बता दें कि आप गलत हैं। चीटियों के कतार से चलने के पीछे एक खास रहस्य छिपा है। 

तो इस कारण कतार में चलती हैं चीटियां 
अगर आपने नोटिस किया हो तो चीटियों की आंखें होती हैं। लेकिन आपको बता दें कि ये आंखें मात्र दिखावे के लिए होती हैं। चीटियां अंधी होती हैं। उन्हें दिखाई नहीं देता। ऐसे में जब ये खाने की तलाश में निकलती हैं, तो इस समूह की रानी खुद से फेरोमोंस नाम का एक केमिकल छोड़ती हैं, जिसकी गंध के हिसाब से बाकी चीटियां उसे फॉलो करती हैं। यही कारन है कि सभी एक कतार में चलती हैं।  


बहरी भी होती हैं चीटियां 
जैसा की हमने आपको बताया कि चीटियों की आंखें नहीं होती, उसी तरह उनके कान भी नहीं होते। साथ ही इनमें फेफड़े भी नहीं होते। सांस लेने के लिए उनकी बॉडी पर छोटे-छोटे छिद्र होते हैं। उसके जरिये ही इनकी बॉडी में ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड का आगमन होता है। 

PREV

Recommended Stories

CCTV में कैद हुई नौकरानी की गंदी हरकत, घरवालों की उड़ाई नींद,
FIR करवा दो और Bigg Boss के लिए करो ट्राय! वायरल वीडियो पर अनुज सचदेवा को मिली सलाह