खेत में चल रही थी मुर्गों की लड़ाई, रोकने गया पुलिसवाला तो गुस्साए मुर्गे ने ब्लेड से कर की हत्या

फिलीपीन्स में मुर्गों की लड़ाई काफी मशहूर है। लेकिन इस साल कोरोना की वजह से इसपर रोक लगा दी गई थी। फिर भी कुछ लोगों ने छिपकर इसका आयोजन किया। ऐसे ही एक इलीगल मैच को रोकने पहुंची पुलिस टीम पर एक मुर्गे ने ही अटैक कर दिया। इस अटैक में मुर्गे ने पुलिस वाले की जान ले ली। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 29, 2020 10:51 AM IST

हटके डेस्क: अगर कोई आपसे कहे कि किसी मुर्गे ने शख्स की चाक़ू से हत्या कर दी, तो शायद आपको लगेगा कि ये मजाक है। लेकिन फिलीपीन्स में ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहां हथियार से लैस एक मुर्गे ने पुलिस को ब्लेड से इतनी बार गोद डाला कि उसकी जान चली गई। पुलिस मौके पर मुर्गों की इलीगल फाइट रोकने गई थी। 


कोरोना के कारण रद्द थे मुकाबले 
मामला 26 अक्टूबर का है। फिलीपीन्स के नॉर्थ समर इलाके में पुलिस को सूचना मिली कि वहां मुर्गों की लड़ाई का आयोजन किया जा रहा है। इसे रोकने के लिए टीम को मौके पर भेजा गया। इस टीम में लेफ्टिनेंट क्रिस्चियन बोलोक भी थे। वो टीम के साथ मैच रुकवाने गए थे। दरअसल, ओस साल फिलीपीन्स में कोरोना की वजह से इन मुकाबलों को बैन कर दिया गया है। फिर भी यहां मैच हो रहा था। इसे ही रुकवाने टीम पहुंची थी। 


मुर्गे ने अटैक कर ले ली जान 
जब टीम मौके पर पहुंची तो वहां लोगों की काफी भीड़ थी। पुलिस को देखते ही भीड़ चटनी शुरू हो गई। इस लड़ाई में शामिल दोनों मुर्गे मैच के बीच में थे। जब लेफ्टिनेंट क्रिस्चियन बोलोक ने इन मुर्गों को अलग करना चाहा तो उनमें शामिल एक मुर्गे को गुस्सा आ गया। वो पहले से ही ब्लेड से लैस था। उसने पुलिस पर हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई।  


काफी मशहूर है मुर्गों की लड़ाई 
आपको बता दें फिलीपीन्स में मुर्गों की लड़ाई काफी मशहूर है। लोग अपने मुर्गों को सालभर इसकी ट्रेनिंग देते है। इसके बाद मुर्गों पर सट्टा लगाया जाता है। जो जीतता है उसे इनमे दिया जाता है। लेकिन इस साल इसपर बैन लगाया गया था। दरअसल, इन मैचों में लोगों की भीड़ उमड़ती है। लेकिन इससे कोरोना फैलने के चान्सेस थे। इस कारण सरकार ने इस साल मुर्गों की लड़ाई पर बैन लगा दिया था। फिर भी इस जगह मैच चल रहा था, जहां ये हादसा हो गया। 

Share this article
click me!