
हटके डेस्क। ब्रिटेन के एक स्कूल में अजीब ही मामला सामने आया है। वहां के एक स्कूल का हेडमास्टर स्कूल की लड़कियों को अश्लील मैसेज भेजता था। रिप्लाई नहीं करने पर भी वह उनका पीछा नहीं छोड़ता था। 47 साल का यह हेडमास्टर काफी सख्त माना जाता था और उसने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से शिक्षा हासिल की थी। वह पिछले 14 सालों से शादीशुदा था, लेकिन कुछ समय पहले उसका पत्नी से अलगाव हो गया था।
क्या करता था मैसेज
टोबी बेलफील्ड नाम का यह हेडमास्टर लड़कियों के फोन नंबर हासिल कर वॉट्सऐप पर उन्हें मैसेज किया करता था। उसने 6 लड़कियों को अश्लील मैसेज भेजे। वह लड़कियों को 'नॉटी' और 'स्टनिंग' कहता था और मैसेज में लिखता कि उन्होंने उसके दिल को तोड़ दिया है। बता दें कि जिस स्कूल में वह हेडमास्टर है, वहां लोकल बच्चों के अलावा चीन और एशियाई देशों के सेकंडरी कक्षाओं के स्टूडेंट पढ़ाई करते हैं। एक बार उसने कहा था कि वह एक गर्ल स्टूडेंट को एक्सपेल कर देगा, जिसने सीक्रेट टैटू बनवा रखा है। स्कूल नॉर्थ वेल्स में स्थित है।
चीन और दूसरे देशों की कर चुका है यात्रा
इस हेडमास्टर के सोशल मीडिया अकाउंट से पता चलता है कि वह फर्स्ट क्लास फ्लाइट्स से चीन और हांगकांग जैसे देशों की यात्रा कर चुका है। इन यात्राओं का मकसद स्कूल के लिए स्टाफ की बहाली करना था। उसे हमेशा एक अच्छा शिक्षक माना जाता रहा। लेकिन उसके ऐसे व्यवहार से स्कूल के स्टूडेंट्स और उनके अभिभावक भी हैरान हैं।
चल रही है जांच
अब गर्ल स्टूडेंट्स को अश्लील मैसेज भेजने का यह मामला पुलिस में चला गया है। डिटेक्टिव सुपरिटेंडेंट का कहना है कि नॉर्थ वेल्स पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और दोषी पाए जाने पर रुथिन स्कूल के इस हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। वहीं, कुछ अभिभावकों का कहना है कि स्कूल मैनेजमेंट हेडमास्टर को बचाने की कोशिश में लगा है। कहा जा रहा है कि हेडमास्टर को स्कूल की चेयरवुमन जूली ओल्डबरी का समर्थन हासिल है, क्योंकि उनका मानना है कि हेडमास्टर ने स्कूल को आर्थिक रूप से मजबूती दी है और स्टूडेंट्स के रिजल्ट भी अच्छे रहे हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News