
नई दिल्ली: भविष्यवेत्ता माइकल दि नास्त्रेदमस ने सदियों पहले आने वाले साल 2020 के लिए कई भविष्यवाणियां की हैं। उनके मुताबिक, आने वाला साल हिंसा से भरा रहेगा। ऐसे में भारत में चल रही हिंसा को लोग इसी भविष्यवाणी से जोड़कर देख रहे हैं। वहीं अगर ये हिंसा की भविष्यवाणी सच है, तो आने वाले समय में यानी 2020 में कई बुरी घटनाएं होंगी।
विनाश का है संकेत
ये भविष्यवाणियां सदियों पहले कर दी गई थीं। पूरी दुनिया नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों पर यकीन करती है। इसका मुख्या कारण है कि आज तक इनकी की भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं। नास्त्रेदमस के मुताबिक, आने वाला साल नए यग की शुरुआत करेगा। इस दौरान कई देशों में टकराव होगा।
बढ़ेगी आर्थिक तंगी
नास्त्रेदमस के अनुसार आने वाले साल में देश में आर्थिक तंगी बढ़ेगी। अगर देखें तो इसकी शुरुआत भी हो चुकी है। ना सिर्फ भारत, बल्कि अमेरिका और चीन की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है। हर तरफ अर्थव्यवस्था में गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही नास्त्रेदमस ने ये भी भविष्वाणी की है कि इस दौरान लोगों का आध्यात्मिकता में झुकाव होगा।
शुरू होगा तीसरा विश्व युद्ध
नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के मुताबिक आने वाले साल में तीसरा विश्व युद्ध शुरू होगा। जैसा कि कहा जा रहा है कि आने वाले साल में अमेरिका एशिया में सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास शुरू करेगा, इसे विश्व युद्ध से जोड़कर देखा जा रहा है। भविष्यवाणी में ये भी कहा गया है की कई देशों में गृह युद्ध भी शुरू होंगे।
बड़ी हस्तियों पर खतरा
इस भविष्यवाणी में दुनिया की बड़ी हस्तियों पर खतरा बताया गया है। नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के मुताबिक, आने वाले साल में रुसी राष्ट्रपति की हत्या की कोशिश की जाएगी। साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति को भी नुकसान होगा। शायद उनके खिलाफ महाभियोग इसकी शुरुआत है। इसके अलावा नास्त्रेदमस ने आने वाले साल में ब्रिटेन की महारानी की मौत की भविष्यवाणी की है। जिसके बाद ब्रिटेन की राज गद्दी प्रिंस चार्ल्स संभालेंगे
प्रदूषण से रहेंगे परेशान
आने वाले साल में दुनिया प्रदूषण से परेशान रहेगा। दिल्ली में इस साल प्रदूषण का लेवल चिंताजनक है। इसके अलावा दुनिया में कई हिस्सों में भयंकर तूफान आएगा और भूकंप भी आएगा।
सच हो चुकी हैं ज्यादातर भविष्यवाणियां
नास्त्रेदमस द्वारा की गई ज्यादातर भविष्यवाणियां अभी तक सच साबित हुई हैं। उन्होंने अपनी मौत की भी जो भविष्यवाणी की थी, वो भी सच साबित हुई थी। इसके अलावा वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में हुए हादसे और हिरोशिमा नागासाकी में एटम बम का हादसा भी इसी भविष्यवाणी का हिस्सा थी।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News