फटे कपड़ों में गीली मिट्टी पर सोई थी महिला, पास बैठा कुत्ता दांत निकालकर बैठा था, फिर...

Published : Mar 04, 2020, 11:20 AM IST
फटे कपड़ों में गीली मिट्टी पर सोई थी महिला, पास बैठा कुत्ता दांत निकालकर बैठा था, फिर...

सार

फेसबुक पर एक तस्वीर शेयर की गई। पोस्ट एके श्रीसुवन नाम के शख्स ने किया है। इसमें एक बुजुर्ग महिला के पास दो कुत्ते बैठे नजर आए। इस तस्वीर की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा की जा रही है। 

हटके डेस्क: कुत्तों को इंसान का सबसे वफादार दोस्त कहा जाता है। इसके कई उदाहरण देखने को मिलते रहते हैं। कई जगह तो कुत्ते अपने मालिक की सुरक्षा में अपनी जान गंवा देते है। हाल ही में फेसबुक पर एक ऐसा पोस्ट वायरल हुआ, जिसने लोगों को इमोशनल कर दिया। ये फोटोज थाईलैंड की बताई जा रही है। 

नदी किनारे सोती दिखी बुजुर्ग 
इस पोस्ट में दो तस्वीरें शेयर की गई। इसमें एक महिला नदी के किनारे सोती नजर आई। ये महिला बिलकुल बेसुध होकर सो रही थी। पता चला कि महिला अंधी है और उसके पास रहने के लिए घर भी नहीं है। वो दिनभर भीख मांग कर गुजारा करती है और फिर रात को नदी के किनारे ही सो जाती है। तस्वीर में देख सकते हैं कि महिला की हिफाजत में उसके पास दो कुत्ते भी बैठे हैं। 

दो कुत्तों को देती है खाना 
महिला जितने भी पैसे कमाती है, उसमें जो कुछ भी खाने के लिए खरीद पाती है, उसे इन दो कुत्तों के साथ बांटती है। ऐसे में ये कुत्ते महिला के पास ही बैठी रहते हैं। इस दौरान कुत्ते किसी को भी सोती महिला के पास नहीं जाने देते। आसपास के लोगों ने बताया कि जितनी भी देर महिला सोती है, उतनी देर ये दोनों महिला के पास ही बैठे रहते हैं। अगर कोई महिला को उठाने जाते हैं तो दोनों उसपर झपट पड़ते हैं। 


 

PREV

Recommended Stories

Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार
गुमशुदा बच्चों को तलाशने एकदम नई तरकीब! चीनी महिला फिर क्यों किया गया ट्रोल