युवा कारोबारी ने हीरे पर उकेर दी मोदी की तस्वीर, बनाने में लगा 3 महीने का समय

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से कई लोग प्रभावित हैं। भारत में जहां कई लोग हैं जो उनके काम से खफा हैं तो ऐसे भी कई लोग हैं, जो उनसे खासे प्रभावित हैं। ऐसे ही एक कारोबारी ने मोदी जी से प्रभावित होकर उनका चेहरा हीरे पर ही उकेर दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 12, 2020 5:53 AM IST / Updated: Jan 12 2020, 03:34 PM IST

सूरत: दुनिया में ऐसे कई नेता हैं, जो अपने कार्यों और विचारों से लोगों को प्रभावित करते हैं। नार्थ कोरिया जैसे देश में जहां लोग मजबूरी में नेताओं का सम्मान करते हैं क्योंकि वहां ऐसा ना करना अपराध है, वहीं भारत में लोग अपनी मर्जी से नेताओं के विचार से प्रभावित होकर उनका मंदिर भी बना देते हैं। हाल ही में भारत से एक खबर सामने आई थी, जहां एक किसान ने नरेंद्र मोदी का मंदिर बनाया था। अब सूरत के एक कारोबारी ने हीरे पर मोदीजी की तस्वीर उकेर कर चर्चा बटोरी है। 

1.48 कैरेट का हीरा 
हीरे पर नरेंद्र मोदी की ये तस्वीर डायमंड कारोबारी केयूर मियानी और आकाश सलिया ने बनाई है। उन्होंने इसे 1.48 कैरेट के हीरे पर उकेरा है। इस हीरे को 1998 में इन दोनों के दादाजी ने खरीदा था। इस तस्वीर को हीरे पर बनाने में दोनों को तीन महीने का समय लगा। 

लाखों का है हीरा 
केयूर मियानी और आकाश सलिया ने जिस हीरे पर तस्वीर बनाई है, उसकी कीमत 1998 में 45 हजार रुपए थी। आज के समय में इसकी कीमत 7 लाख 9 हजार रुपए है। इसे बेहद बारीकी से बनाया गया है। कारोबारियों ने कहा कि वो नरेंद्र मोदी द्वारा किये गए काम से बेहद प्रभावित हैं। मोदी जी के अभियान के कारण ही वो उनके फैन हैं। उनके सम्मान के लिए ये हीरा बनाया गया है। दोनों अब इसे पीएम मोदी को भेंट करना चाहते हैं।  

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Delhi Water Crises News: Atishi का जल संकट पर गंभीर आरोप, BJP पर तगड़ा हमला| Arvind Kejriwal
दिल्ली की जनता के खिलाफ षडयंत्र रच रही है बीजेपी, आम आदमी पार्टी ने बताया क्या हैं इसके 3 कदम
NCERT किताब से हटा बाबरी मस्जिद का जिक्र, क्या हैं बड़े बदलाव जो उठ रहे गंभीर सवाल
Lok Sabha Speaker : कौन होगा लोकसभा अध्यक्ष? रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर हुई अहम बैठक
'PM का चुप रहना ठीक नहीं' NEET मामले में कपिल सिब्बल ने उठाए कई सवाल, जांच को लेकर रखी बड़ी मांग