2 बच्चों की मां है ये Lady Krishh, मात्र 58 सेकंड में आंखों पर पट्टी बांध कर दिखाया ये कारनामा

तमिलनाडु में रहने वाली 32 साल की सेल्वी (Selvi) ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है। सेल्वी ने मात्र 58 सेकंड में 155 फ़ीट ऊंचे पहाड़ पर चढ़ने का रिकॉर्ड बनाया है। दो बच्चों की मां का ये कारनामा लोगों को हैरान कर रहा है।  

Asianet News Hindi | Published : Mar 8, 2021 2:22 AM IST

हटके डेस्क: आपने ऋतिक रोशन की फिल्म कृष तो देखी ही होगी। इस फिल्म में एक्टर तेजी से किसी भी पहाड़ पर चढ़ जाता था। इस स्टंट को देख आप भी सोचते होंगे कि ये सब तो एडिटिंग और स्पेशल इफ़ेक्ट का कमाल है। लेकिन अब तमिलनाडु से एक लेडी कृष सामने आई है। इस लेडी कृष का नाम है सेल्वी। सेल्वी बिना किसी मुश्किल के काफी  आसानी से अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर पहाड़ों पर चढ़ जाती हैं। हाल ही में उन्होने 58 सेकंड के अंदर 155 फ़ीट पहाड़ की चढ़ाई पूरी कर रिकॉर्ड बनाया। इस दौरान उन्होंने अपनी आंखों पर पट्टी बाँधी हुई थी।  

Latest Videos

दो बच्चों की हैं मां 
सेल्वी ने ये कारनामा 32 साल की उम्र में कर दिखाया। सेल्वी दो बच्चों की मां भी हैं। उन्होंने ये चढ़ाई तमिलनाडु के कांचीपुरम डिस्ट्रिक्ट के श्रीपेरुम्बुदुर तालुक के मलयपट्टु गांव में मौजूद एक पहाड़ी पर करके दिखाया। उनके इस रिकॉर्ड को UNICO बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज किया गया। इस दौरान रिकॉर्ड सेंटर के R. Sivaraman मौके पर मौजूद थे।  

महिलाओं के लिए पेश करना चाहती थी मिसाल 
सेल्वी ने कहा कि एक महिला और दो बच्चों की मां होने के बावजूद वो कुछ ऐसा करना चाहती थी जिससे उनकी पहचान बन सके। रिकॉर्ड बनाते हुए अपना एक्सपीरियंस शेयर करती हुई सेल्वी ने बताया कि जब वो 155 फ़ीट की ऊंचाई पर खड़ी थी, तब उन्होंने अपनी आंखें बंद की और समाज में महिलाओं के बारे सोचा। ऐसा करते ही उनके अंदर सहस आ गया और उन्होंने इस रिकॉर्ड को बनाने में कामयाबी हासिल कर ली। 

किसी से कम नहीं है महिला 
सेल्वी ने कहा कि दुनिया की हर महिला स्ट्रांग है। उसे किसी पर निर्भर रहने की जरुरत नहीं है। मर्दों को एक महिला को सपोर्ट करना चाहिए। दुनिया में हर महिला को अपनी चमक बिखेरने का अधिकार है। और किसी भी पुरुष को महिला को रोकने का हक़ नहीं है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल