लड़की ने पगड़ी पर किया कमेंट, तो समुदाय के लोगों ने इस तरह दिया जवाब

सिंगापुर की एक लड़की ने सिख कम्युनिटी के लोगों पर उनकी पगड़ी को लेकर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाल दिया, जिससे समुदाय की भावनाओं पर चोट पहुंची, लेकिन सिख समुदाय के युवकों ने इसे लेकर पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया।

Asianet News Hindi | Published : Oct 1, 2019 3:11 AM IST / Updated: Oct 01 2019, 08:46 AM IST

सिंगापुर। कभी-कभी लोग जाने या अनजाने किसी समुदाय की कुछ बातों को लेकर सार्वजनिक तौर पर ऐसे कमेंट कर देते हैं, जिससे उनकी भावनाएं आहत हो जाती हैं। कई बार इसके बड़े बुरे परिणाम भी सामने आते हैं। सिंगापुर में पिछले 21 सितंबर को एक ट्रैवलर इन्फ्लुएंशर शीना पुहा ने सिख समुदाय की पगड़ी को लेकर एक आपत्तिजनक कमेंट वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया, जिसे लेकर वहां के सेलेब्स और दूसरे लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया जतायी और इसे नस्लवादी कहा। शीना पुहा ने एफ1 ग्रैंड पिक्स के एक इवेंट के दौरान दो सिख युवकों की पगड़ी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए इंस्टाग्राम पर वीडियो डाला था। इस इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर गुस्सा इस हद तक बढ़ गया था कि एक सेलेब ने उसके इंटैस्टरी (इंस्टाग्राम पर डाले गए वीडियो) को रिपोस्ट करते हुए उन ब्रांड्स को टैग किया था, जिनके लिए शीना पुहा काम करती है और पूछा था कि क्या वे भी इससे सहमत हैं। लेकिन सिख कम्युनिटी के लोगों ने उस लड़की के पोस्ट पर बड़ी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। यंग सिख एसोसिएशन ऑफ सिंगापुर (YSA) ने शीना को सिख संस्कृति और परंपराओं के बारे में जानने के लिए गुरुद्वारे में आमंत्रित किया, जबकि बहुत से दूसरे लोग उसे माफ करने के पक्ष में नहीं थे।

लड़की ने मांगी माफी
जब लड़की को यह एहसास हुआ कि उसने कितनी बड़ी गलती कर दी है तो उसने माफी मांगते हुए एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर किया। उसने लिखा कि उसका पोस्ट सिख समुदाय के लोगों के खिलाफ नहीं था, दरअससल उसने उन दो लोगों के बारे में लिखा था जो इवेंट में पगड़ी पहने उसके आगे बैठे हुए थे और इससे उसे शो को देख पाने में दिक्कत हो रही थी। लड़की ने लिखा कि इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए अपने वीडियो में उसने इसी का जिक्र किया था और यह किसी समुदाय के खिलाफ नहीं था। उसने लिखा कि उसके पोस्ट को सही संदर्भ में नहीं समझा गया। उसने यह भी लिखा कि वह सिख समुदाय का सम्मान करती है और पहले भी उसने कभी किसी समुदाय की धार्मिक भावनाओं पर चोट नहीं पहुंचाई है और न ही भविष्य में वह ऐसा करेगी।

Latest Videos

यंग सिख एसोसिएशन ऑफ सिंगापुर ने उसे किया इनवाइट
इसके बाद यंग सिख एसोसिएशन ऑफ सिंगापुर  (YSA) ने शीना को सिंगापुर के टाउनर रोड स्थित मुख्य गुरुदारे  को देखने के लिए इनवाइट किया, ताकि वह वहां सिख समुदाय की संस्कृति और परंपराओं को समझ सके और उनके पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब के भी दर्शन कर सके। इसके बाद शीना वहां गई और उसने वहां दर्शन करने के साथ लंगर बनाने में भी भागीदारी की। शीना ने इसके बारे में इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा कि उसका ऐसा स्वागत और कहीं भी नहीं हुआ था। यंग सिख एसोसिएशन ने जिस तरह उसका स्वागत किया और सिख धर्म से जुड़ी बातें बताईं, उससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। शीना ने लिखा कि उसे लगा कि सिख समुदाय मानवता के सच्चे मूल्यों को बढ़ावा देने वाला है। यह समाज में लोगों के बीच समानता और शांति का संदेश देता है। 

यंग सिख एसोसिएशन ने क्या कहा
यंग सिख एसोसिएशन ऑफ सिंगापुर ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि शीना ने खुद स्वीकार किया कि वह सिख धर्म और उनके समुदाय के बारे में ज्यादा नहीं जानती है। इसलिए जरूरी था कि पहले वह सिख धर्म और संस्कृति से थोड़ा परिचित हो ले। एसोसिएशन ने यह भी कहा कि हमें किसी पर कोई आरोप नहीं लगाना चाहिए और अनजाने में हुई किसी की गलती के लिए उसे माफ कर देना चाहिए। ऐसे मामलों को तूल देने से कोई फायदा नहीं होता। यही नहीं, एसोसिएशन ने गुरुद्वारे में शीना के आने के, वहां मत्था टेकने और लंगर के लिए खाना बनाने में शामिल होने के कई फोटो फेसबुक पर भी शेयर किेए।  

  

  

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर, जानें क्या है हादसे की वजह
Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
ईरान के किस नेता को अब मौत की नींद सुलाने जा रहा इजराइल, ये है वो नाम