बचपन में ही छोड़ गई थी मां, तस्वीर लेकर सड़कों पर भटक रही बेटी, कहा- लौट आओ मां, याद आती है

किसी भी बच्चे की पहली याद उसकी मां से जुड़ी होती है, लेकिन कुछ ऐसे भी बच्चे होते हैं, जो जन्म के बाद ही अपनी मां से बिछुड़ जाते हैं। यह वाकई उनके लिए बहुत ही दुख की बात होती है। 

हटके डेस्क। किसी भी बच्चे की पहली याद उसकी मां से जुड़ी होती है, लेकिन कुछ ऐसे भी बच्चे होते हैं, जो जन्म के बाद ही अपनी मां से बिछुड़ जाते हैं। यह वाकई उनके लिए बहुत ही दुख की बात होती है। मलेशिया की रहने वाली स्युहादा के साथ ऐसी ही हुआ। वह जन्म के बाद ही अपनी मां से बिछुड़ गई और आज तक उससे नहीं मिल पाई। लेकिन उसके पास अपनी मां की तस्वीर है। उस तस्वीर को लेकर वह अपनी मां की तलाश के लिए भटक रही है। उसे उम्मीद है कि एक न एक दिन वह मां को ढूंढ निकालेगी।

सोशल मीडिया का लिया सहारा
मां की तलाश करने के लिए स्युहादा ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है। उसने ट्विवटर पर पोस्ट डाल कर कहा है कि वह अपनी मां से मिलना चाहती है। उसे यह भरोसा है कि उसकी मां जीवित है और वह कभी न कभी उसे जरूर मिलेगी। उसने लिखा है कि वह अपने ग्रैंड पेरेंट्स के साथ रह रही है और उसने अपनी मां के चेहरे को कभी नहीं देखा है। 

Latest Videos

और क्या कहा स्युहादा ने
स्युहादा ने कहा कि उसकी मां ने तब उसे छोड़ दिया, जब उसका छोटा भाई पैदा हुआ। अब वह अपने ग्रैंड पेरेंट्स और पिता के साथ रहती है, लेकिन वे कभी उसकी मां के बारे में बात नहीं करते हैं। स्युहादा ने कहा कि जब वह 12 साल की हुई, तभी से अपनी मां की तलाश कर रही है। उसने बताया कि जब वह 15 साल की हुई तो अपनी मां की फैमिली के लोगों के बारे में उसे पता चला, लेकिन उन्हें भी उसकी मां के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। मां का पता लगाने के लिए वह नेशनल रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट में भी गई। वहां के स्टाफ ने यह तो बताया कि वह जीवित है, लेकिन वह कहां है, यह जानकारी वे भी नहीं दे सके। 

कहा, मिस करती हूं मां को
काफी कोशिश करने के बावजूद जब उसकी मां नहीं मिल सकी, तो  स्युहादा निराश महसूस कर रही है। उसने ट्विटर पर लिखा कि वह अपनी मां को बहुत मिस करती है। उसने लिखा है कि अगर उसकी मां यह पोस्ट पढ़ती है तो जरूर उससे मिले। उसे और फैमिली के लोगों को इससे काफी खुशी होगी और वे उसका स्वागत करेंगे। ट्विटर पर यह पोस्ट वायरल हो रही है और लोग इस बात के लिए दुआ कर रहे हैं कि उसकी मां अपनी बेटी और परिवार के लोगों को मिल जाए। 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk