सालभर में लाखों कमा लेता है ये भिखारी, एक-दो नहीं, तीन बीवियां करता है मैनेज

Published : Nov 09, 2019, 08:05 AM IST
सालभर में लाखों कमा लेता है ये  भिखारी, एक-दो नहीं, तीन बीवियां करता है मैनेज

सार

इस देश में ऐसे भिखारियों की कोई कमी नहीं है, जो लखपति और करोड़पति हैं। इन्होंने भीख मांगने को अपना धंधा बना लिया है। ऐसा ही एक भिखारी झारखंड में है जिसने लाखों कमाने के साथ तीन औरतों से शादी कर रखी है। 

हटके डेस्क। इस देश में ऐसे भिखारियों की कोई कमी नहीं है, जो लखपति और करोड़पति हैं। इन्होंने भीख मांगने को अपना धंधा बना लिया है। ऐसा ही एक भिखारी झारखंड में है जिसने लाखों कमाने के साथ तीन औरतों से शादी कर रखी है। इस भिखारी का नाम है छोटू बरई और उम्र है करीब 40 साल। यह चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर भीख मांगता है।

है काफी रंगीन मिजाज
40 साल का यह भिखारी अच्छी आमदनी करने के साथ-साथ काफी रंगीन मिजाज भी है। इसने तीन औरतों के साथ शादी कर रखी है और वे सभी इसके साथ ही रहती हैं। इसकी तीनों बीवियां भी कोई न कोई काम-धंधा करती हैं और अपनी सारी कमाई इसे सौंप देती हैं। फिर यह उन्हें उनका खर्चा देता है। इसकी बीवियां काफी बन-ठन कर रहती हैं। उनका कहना है कि वे साथ मिल कर सारे काम करती हैं और उनमें कभी झगड़ा नहीं होता। 

साथ में करता है बिजनेस
छोटू बरई भीख मांगने के साथ ही एक कंपनी के पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स बेचने का काम भी करता है। यब चेन बिजनेस है, यानी कोई भी कंपनी का मेंबर बन कर प्रोडक्ट्स बेच सकता है और अपना कमीशन हासिल कर सकता है। छोटू लोगों को इस चेन बिजनेस से जुड़ने के लिए कन्विंस भी करता है।

4-5 लाख है सालाना कमाई
छोटू का कहना है कि पहले उसने नौकरी तलाश करने की काफी कोशिश की। कोई काम मिला भी तो आमदनी इतनी कम थी कि गुजारा होना संभव नहीं था। उसने कहा कि इसके बाद उसने भीख मांगना शुरू कर दिया। वह दिव्यांग है, इसलिए लोग उसे भीख दे देते हैं। बीवियां भी कमा लेती हैं और कंपनी का प्रोडक्ट बेचने से भी कुछ कमाई हो जाती है। छोटू का कहना है कि अपनी तीनों बीवियों के साथ अब वह खुशहाल जिंदगी बिता रहा है।  

PREV

Recommended Stories

Lionel Messi के इवेंट में अजय देवगन और टाइगर की हूटिंग, इस वजह से नाराज हो गए दर्शक
छोटे भाई को बचाने लगाई जान की बाजी, वायरल वीडियो में दिखी 'दादा' की बिजली सी फुर्ती