कान में भयंकर दर्द लिए हॉस्पिटल पहुंचा शख्स, अंदर तो बसा था कीड़े का पूरा परिवार

Published : Nov 08, 2019, 06:13 PM IST
कान में भयंकर दर्द लिए हॉस्पिटल पहुंचा शख्स, अंदर तो बसा था कीड़े का पूरा परिवार

सार

चीन में रहने वाले एक शख्स के कान में तेज दर्द होने की जो वजह सामने आई उसने सभी को हैरान कर दिया। शख्स के कान में एक-दो नहीं, बल्कि कॉकरोच का पूरा परिवार रह रहा था। 

चीन: अगर आपके कान में दर्द होगा, तो आप डॉक्टर के पास जाकर कान की सफाई करवाएंगे। शायद आपके कान में वैक्स जमा हो गई होगी। लेकिन अगर आपको पता चले कि इस दर्द के पीछे खौफनाक कारण है तो? ऐसा ही कुछ हुआ चीन में रहने वाले एक शख्स के साथ। 

दर्द के साथ पहुंचा था अस्पताल 


चीन के ग्वांगडोंग प्रांत के हुआंग जिले के सनेह अस्पताल में एक शख्स ल्वू कान में दर्द की समस्या लेकर पहुंचा। डॉक्टर्स ने उसे ईएनटी में भेज दिया, जहां उसने डॉक्टर को कान में तेज दर्द की बात बताई। उसे ऐसा लगता था जैसे कोई उसके कान के अंदर की चमड़ी को खा रहा हो। इससे वो काफी परेशान था। 

अंदर रह रहा था कॉकरोच का पूरा परिवार 
जब शख्स के कान की जांच की गई तो वहां कॉकरोच अपने बच्चों के साथ रह रही थी। इस परिवार में मां और दस बच्चे शामिल थे। ये कान के अंदर जिंदा घूम रहे थे। काले और भूरे रंग के ये कॉकरोच कान में आराम से घूम रहे थे। 

चिमटे से निकाला कॉकरोच 
डॉक्टर्स ने ल्वू के कान से चिमटी की सहायता से कॉकरोच को निकाला। कॉकरोच जिन्दा ही निकाले गए। शख्स भी हैरान था कि उसके कान में पूरा परिवार बसा था। जब उससे इसके बारे में पूछा गया तो पता चला कि वो अपने बिस्तर के नजदीक ही खाना खाया करता था। उसमें कॉकरोच आ जाते थे। हो सकता है कि नींद में ही ये मादा कॉकरोच उसके कान में चली गई और वहां अंडे दे दिए। जिससे निकले बच्चे भी वही रहने लगे। 


 

PREV

Recommended Stories

CCTV में कैद हुई नौकरानी की गंदी हरकत, घरवालों की उड़ाई नींद,
FIR करवा दो और Bigg Boss के लिए करो ट्राय! वायरल वीडियो पर अनुज सचदेवा को मिली सलाह