अजीबोगरीब जॉब लेकिन पैकेज लाखों में...

Published : Nov 20, 2019, 09:35 AM ISTUpdated : Nov 20, 2019, 11:51 AM IST
अजीबोगरीब जॉब लेकिन पैकेज लाखों में...

सार

दुनिया में एक से बढ़ कर एक नौकरियां हैं। एक तरफ जहां लोग नौकरियों का रोना रोते रहते हैं, वहीं कुछ कंपनियां ऐसी नौकरियों के लिए लोगों की तलाश में है, जो वाकई अजीबोगरीब कही जा सकती हैं। अभी हाल ही में अमेरिका की एक कंपनी मारिजुआना यानी गांजा सूंघने की नौकरी दे रही है। इस नौकरी के लिए काफी बढ़िया पैकेज दिया जा रहा है।

हटके डेस्क। दुनिया में एक से बढ़ कर एक नौकरियां हैं। एक तरफ जहां लोग नौकरियों का रोना रोते रहते हैं, वहीं कुछ कंपनियां ऐसी नौकरियों के लिए लोगों की तलाश में है, जो वाकई अजीबोगरीब कही जा सकती हैं। अभी हाल ही में अमेरिका की एक कंपनी मारिजुआना यानी गांजा सूंघने की नौकरी दे रही है। इस नौकरी के लिए काफी बढ़िया पैकेज दिया जा रहा है। बता दें कि अमेरिका में गांजा बहुत पॉपुलर हो रहा है और काफी लोग इसका इस्तेमाल वहां नशे के लिए करते हैं। इसलके अलावा, गांजे से वहां कई तरह के प्रोडक्ट और दवाइयां भी बनाई जाती हैं। अमेरिका के कई राज्यों में सरकार ने भी गांजा के इस्तेमाल की छूट दे रखी है। वहां उसे वीड, मारिजुआना और दूसरे नामों से जाना जाता है। लोग ऑनलाइन भी इसे मंगवाते हैं। 

कितनी मिलेगी सैलरी
गांजे को सूंघ कर उलकी क्वालिटी बताने वाले मारिजुआना टेस्टर को अच्छी-खासी सैलरी मिलेगी। कंपनी इस काम के लिए सालाना 36 हजार डॉलर (करीब 25,88,517 रुपए) देगी। वैसे, यह काम सभी लोग नहीं कर सकते। लेकिन कंपनी जिन लोगों को बहाल करेगी, उन्हें गांजा को सूंघ कर उसकी क्वालिटी बताने के लिए ट्रेनिंग भी देगी। इस काम के लिए उन्ही लोगों को बहाल किया जाएगा, जो गांजा और इससे बनने वाले प्रोडक्ट्स में इंटरेस्ट रखते हों। जिन लोगों को यह नौकरी दी जाएगी, उन्हें सैलरी के साथ ही गांजा से बनने वाले प्रोडक्ट गिफ्ट के रूप में भी दिए जएंगे। कंपनी AmericanMarijuana.org के फाउंडर ड्विथ ब्लेक एक मेडिकल हेल्थ काउंसलर हैं। उनका कहना है कि गांजा को टेस्ट करने के लिए कई तरह के तरीके इस्तेमाल किए जाते हैं।

कैंडिडेट की उम्र होनी चाहिए 18 साल से ज्यादा
इस नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए और उसे अमेरिका या कनाडा का नागरिक होना चाहिए। इन दोनों देशों में गांजा के इस्तेमाल को कानूनी मान्यता प्राप्त है। नौकरी के लिए रिज्यूमे भेजने वाले को यह बताना होगा कि वह इस नौकरी के लिए क्यों इंटरेस्टेड है। साथ ही, उसे गांजा पर एक मिनट का वीडियो भेजना होगा और गांजा के 6 नाम बताने होंगे जो लोगों के बीच प्रचलित हैं। 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली