यह है एलियन कॉलोनी, यहां रहने के लिए लोगों में मची है होड़

दुनिया भर में एलियन्स को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता देखने को मिलती है। कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने एलियन्स को देखा है। बहरहाल, डेनमार्क के कोपनहेगन में एक ऐसी कॉलोनी ही बसा दी गई है जिसे एलियन कॉलोनी कहा जाता है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 27, 2019 4:57 AM IST / Updated: Oct 27 2019, 10:31 AM IST

हटके डेस्क। दुनिया भर में एलियन्स को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता देखने को मिलती है। कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने एलियन्स को देखा है। कई बार आसमान में उड़नतश्तरी जैसी चीज दिखाई पड़ती है। कहा जाता है कि इनमें ही सवार होकर एलियन्स आते हैं। इसमें कितना सच है, कहना मुश्किल है। लेकिन एलियन्स जैसे जीवों को देखने की बातें काफी लोगों ने कही है। इन उड़नतश्तरियों को यूएफओ (UFO) यानी अनआइडेन्टिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट भी कहा जाता है। बहरहाल, डेनमार्क के कोपनहेगन में एक ऐसी कॉलोनी ही बसा दी गई है जिसे एलियन कॉलोनी कहा जाता है। काफी संख्या में लोग इस कॉलोनी को देखने के लिए आते हैं।  

ब्रॉन्डबी में बनी है एलियन कॉलोनी
यह एलियन कॉलोनी कोपनहेगन के ब्रॉन्डबी में बनाई गई हैं। इसे गार्डन सिटी के नाम से भी जाना जाता है। इसे एलियन कॉलोनी इसलिए कहा जाता है, क्योंकि यहां बने घरों की डिजाइन यूएफओ जैसी है। ये घर खास तौर पर टूरिस्ट्स के लिए बनाए गए हैं। लोग छुट्टियां मनाने यहां आते हैं। इस कॉलोनी में हर तरह की सुविधा है। यहां कई पार्क हैं। कार पार्किंग की सुविधा के साथ यहां ऐसी दुकानें भी हैं जहां जरूरत की चीजें मिल जाती हैं। इस कॉलोनी में काफी हरियाली है।

Latest Videos

साल 1964 में ही बनी थी योजना
इस कॉलोनी को बनाने की योजना साल 1964 में ही बनी थी। लैंडस्केप आर्किटेक्ट एरिक मायगिंड ने यूएफओ की परिकल्पना पर आधारित इसकी डिजाइन बनाई थी। बाद में इसी डिजाइन के अनुसार कॉलोनी बनाई गई। गार्डन सिटी में इस तरह की कई कॉलोनी विकसित की गई हैं, क्योंकि यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है। एक कॉलोनी में करीब 16 घर हैं। यहां रहने का किराया भी दूसरी जगहों से कम है। ये कॉलोनियां गोल आकार की हैं और दूर से देखने पर बिल्कुल यूएफओ की तरह ही लगती हैं। 

      
 

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट मीटिंग में ही CM Atishi ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी । Delhi । Kejriwal
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान