सर्कस में लोगों के बीच से भागा बाघ, फिर खौफनाक हालत में हुआ बरामद

सेंट्रल चीन में एक सर्कस से भागे बाघ को मात्र थोड़े समय के लिए आजादी नसीब हुई। इलीगल तरीके से चल रहे इस सर्कस हाउस से भागे बाघ को क्या पता था कि आगे उसकी मौत उसका इंतजार कर रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 9, 2019 10:18 AM IST / Updated: Sep 09 2019, 03:51 PM IST

चीन: सेंट्रल चाइना के हेनान प्रांत में 6 सितंबर को एक सर्कस शो के दौरान अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि यहां एक सर्कस हाउस इलीगल तरीके से शो का आयोजन कर रहा था। इस शो में एक बाघ भी परफॉर्म कर रहा था। सब कुछ सही से चल रहा था लेकिन तभी वहां हंगामा शुरू हो गया। 

बीच सर्कस से भागा बाघ 
बताया जा रहा है कि जैसे ही सर्कस शुरू हुआ, पहले तो बाघ ने थोड़ी देर परफॉर्म किया। लेकिन इसके बाद वो वहां से भाग निकला। इस दौरान उसने दर्शक-दीर्घा में बैठे दो बच्चों पर अटैक कर दिया और फिर वहां से भाग निकला।  

Latest Videos

शुरू हुआ खोजबीन का दौर 
सर्कस से बाघ के भागते ही उसकी खोजबीन शुरू हो गई। इससे पहले की बाघ किसी और को नुकसान पहुंचाता, पुलिस उसकी तलाश में जुट गई। ड्रोन की मदद से बाघ को स्पॉट करने की कोशिश की जा रही थी। ऐसी भी खबर आ रही है कि बाघ के भागने के दौरान लोकल्स ने उसे डंडे से पीटा था। लेकिन वो किसी तरह वहां से भाग निकला। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना के अगले दिन बाघ की डेड बॉडी बरामद की गई। 

कार से टकराकर हुई मौत 
सर्कस से भागकर बाघ सीधे मेन सिटी की तरफ गया। लेकिन वहां एक कार से टकराकर उसकी मौत हो गई। लेकिन इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाघ की बॉडी को कब्जे में ले लिया। साथ इलीगल तरीके से काम कर रहे सर्कस के लोगों को भी अरेस्ट कर लिया। अब मामले की जांच कर बाकी के लोगों को भी अरेस्ट करने में पुलिस जुट गई है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल