बीमारियां दूर करने पीते हैं कॉक्रोच का सूप

Published : Jan 01, 2020, 11:09 AM ISTUpdated : Jan 01, 2020, 12:47 PM IST
बीमारियां दूर करने पीते हैं कॉक्रोच का सूप

सार

कॉक्रोच का नाम सुनते ही कई लोग घबरा जाते हैं। बच्चे तो कॉक्रोच से इतना डरते हैं कि मत पूछें। लेकिन कहीं लोग बीमारियां दूर करने के लिए कॉक्रोच का सूप तक पी रहे हैं।  

हटके डेस्क। कई लोग कॉक्रोच का नाम सुन कर ही घबरा जाते हैं। बच्चे तो कॉक्रोच से इतना डरते हैं कि मत पूछें। लेकिन कहीं लोग बीमारियां दूर करने के लिए कॉक्रोच का सूप तक पी रहे हैं। जी हां, चीन में कॉक्रोच के औषधीय गुणों का पता चला है और अब वहां बड़े पैमाने पर कई तरह की बीमारियों को ठीक करने के लिए कॉक्रोच के सूप को लोग पी रहे हैं। उनका कहना है कि यह सूप कई बीमारियों को ठीक करने में कारगर साबित हुआ है। इसे देखते हुए वहां कॉक्रोच के सूप का व्यवसाय भी शुरू हो गया है।

बता दें कि चीन और दूसरे पूर्वी एशियायी देशों में कॉक्रोच का खाने में इस्तेमाल पहले भी किया जाता था। वहां कॉक्रोच को तल कर खाया जाता था। लेकिन जब से यह पता चला है कि इसमें कई बीमारियों को दूर करने का भी गुण है, तब से खास तौर पर इसके सूप का कारोबार शुरू हो गया है। वहां के होटलों और रेस्तरां में कॉक्रोच का सूप आसानी से उपलब्ध है। लोगों ने इसका इस्तेमाल भी जम कर करना शुरू कर दिया है। 

कॉक्रोच की बढ़ती मांग को देखते हुए अब चीन और आसपास के देशों में कॉक्रोच का उत्पादन भी किया जाने लगा है। दवा कंपनियां भी कॉक्रोच का इस्तेमाल करने के लिए उनका उत्पादन करवा रही हैं। चीन के शीचांग शहर में एक दवा कंपनी 600 करोड़ कॉक्रोच का पालन कर रही है। यह कंपनी एक बड़ी बिल्डिंग में कॉक्रोच का पालन करती है। वहां अलमारी में इन्हें पाला जाता है। इसके लिए घना अंधेरा रखा जाता है। सूरज की रोशनी से कॉक्रोच को बचा कर रखना पड़ता है। तभी वे प्रजनन कर पाने में सक्षम हो पाते हैं। 

कॉक्रोच के पालन-पोषण के लिए वहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम का सहारा भी लिया जा रहा है। इससे जहां कॉक्रोच को पाला जाता है, वहां का तापमान नियंत्रित रखा जाता है और उनके लिए हर तरह की जरूरी व्यवस्था कर दी जाती है। जब कॉक्रोच बड़े हो जाते हैं तो दवाई बनाने में कंपनी उनके शरीर के अंगों का इस्तेमाल करती है। 

कॉक्रोच की बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए कई लोगों ने इनके फार्म बना लिए हैं, जहां बड़े पैमाने पर इन्हें पाला जाता है। यहां से होटल और रेस्तरां को कॉक्रोच की सप्लाई की जाती है, जहां इनका सूप तैयार कर बेचा जाता है। अब लोग घरों में भी कॉक्रोच का सूप बना कर पीने लगे हैं। चीन के शानडॉन्ग एग्राीकल्चर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और इंसेक्ट एसोसिएशन ऑफ शानडॉन्ग के निदेशक प्रोफेसर लियू यूशेंग का कहना है कि कॉक्रोच वास्तव में एक चमत्कारी दवा है। इससे कई बीमारियों का इलाज संभव है और यह दूसरी दवाइयों से सस्ता भी पड़ता है।    

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video