
अगर आप कुछ अलग कर सकते हैं, तो सोशल मीडिया आपके हुनर को हाथों-हाथ लेगी। वैसे यह भी सच है कि लोग सोशल मीडिया के जरिये पॉपुलर होने क्या-क्या नाटक-नौटंकी नहीं करते। लेकिन जो क्रियेटिव होते हैं, वे अपने अंदाज में लोगों को हैरान करते हैं। यह मामला भी इसी से जुड़ा है। इसमें दो लोगों ने एक-दूसरे से बड़े अनूठे अंदाज लुंगी की अदला-बदला ली। वो भी बिना लुंगी उतारे।
लुंगी डांस...
इसे चेन्नई एक्सप्रेस के सांग लुंगी डांस का नया वर्जन मान सकते हैं। इनके लुंगी बदलने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। हालांकि सबके लिए ऐसा करना सरल नहीं। इसलिए बिना प्रैक्टिस ट्राय न करें, वर्ना लुंगी उतरते देर नहीं लगेगी।