यह लुंगी डांस का लेटेस्ट वर्जन है, देखिए कैसे दो लोगों ने लुंगी की एक-दूसरे से अदला-बदली की

Published : Dec 16, 2020, 01:18 PM IST
यह लुंगी डांस का लेटेस्ट वर्जन है, देखिए कैसे दो लोगों ने लुंगी की एक-दूसरे से अदला-बदली की

सार

लोग सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने क्या-क्या नौटंकी नहीं करते। लेकिन कुछ लोग इसके लिए अपना अनूठा तौर-तरीका इस्तेमाल करते हैं। इसे चेन्नई एक्सप्रेस के सांग लुंगी डांस का नया वर्जन मान सकते हैं। इसमें दो लोगों ने एक-दूसरे से बड़े अनूठे अंदाज लुंगी की अदला-बदला ली। वो भी बिना लुंगी उतारे।

अगर आप कुछ अलग कर सकते हैं, तो सोशल मीडिया आपके हुनर को हाथों-हाथ लेगी। वैसे यह भी सच है कि लोग सोशल मीडिया के जरिये पॉपुलर होने क्या-क्या नाटक-नौटंकी नहीं करते। लेकिन जो क्रियेटिव होते हैं, वे अपने अंदाज में लोगों को हैरान करते हैं। यह मामला भी इसी से जुड़ा है। इसमें दो लोगों ने एक-दूसरे से बड़े अनूठे अंदाज लुंगी की अदला-बदला ली। वो भी बिना लुंगी उतारे। 

लुंगी डांस...
इसे चेन्नई एक्सप्रेस के सांग लुंगी डांस का नया वर्जन मान सकते हैं। इनके लुंगी बदलने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। हालांकि सबके लिए ऐसा करना सरल नहीं। इसलिए बिना प्रैक्टिस ट्राय न करें, वर्ना लुंगी उतरते देर नहीं लगेगी।

 

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar में कौन किस पर भारी, R Madhavan ने अक्षय खन्ना को दिखाया आइना
विदाउट हेलमेट शख्स का क्यों कुछ नहीं कर पाई यातायात पुलिस, स्टील बर्ड कंपनी ने दिया बड़ा ऑफर