पूरी तरह फॉर्मल कपड़ों में ऑफिस आता है मगरमच्छ, कीबोर्ड पर यूं करता है काम

Published : Oct 01, 2019, 03:19 PM IST
पूरी तरह फॉर्मल कपड़ों में ऑफिस आता है मगरमच्छ, कीबोर्ड पर यूं करता है काम

सार

सोशल मीडिया पर एक मगरमच्छ की फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में एक मगरमच्छ ऑफिस में बिल्कुल प्रोफेशनल की तरह काम करता नजर आ रहा है। 

हटके: मगरमच्छों की गिनती खूंखार जानवरों में होती है। कोई भी मगरमच्छ को क्यूट नहीं बोल सकता। अगर एक बार कोई इनके जबड़े में फंस गया, तो उसका जिंदा बचना नामुमकिन होता है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसे देख आपके मुंह से भी सो क्यूट निकलेगा। 

ऑफिस वाला मगरमच्छ 
आजतक आपने मगरमच्छों को पानी में देखा होगा। लेकिन सोशल मीडिया पर जिसकी फोटो वायरल हो रही है, वो कोई आम मगरमच्छ नहीं है। ये प्रोफेशनल है, जो किसी वर्किंग मैन की तरह ऑफिस आता है। इतना ही नहीं, ये फॉर्मल्स में काम पर आता है। इसकी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।  

जगह का नहीं है जिक्र 
हालांकि, वायरल हो रही तस्वीर में जगह का जिक्र नहीं है। अभी तक ये भी कन्फर्म नहीं हुआ है कि ये किस ऑफिस की फोटो है। लेकिन तस्वीर में देख सकते हैं की उसके अगल-बगल लग भी बैठे हैं। इतने लोगों के बीच ये आराम से बैठकर काम कर रहा है। लोगों को भी इससे किसी तरह का डर नहीं है। सब रिलैक्स होकर काम करते नजर आ रहे हैं।  

आए कई कमेंट्स 
इस फोटो को अमेरिका के कॉमेडियन क्रिस डी'एलिअ ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया। इसमें कुर्सी पर बैठा मगरमच्छ काफी खूबसूरती से कीबोर्ड्स पर टाइप करता नजर आ रहा है। अभी तक इस फोटो पर एक लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। कुछ लोग इस तस्वीर को फ्लोरिडा का बता रहे हैं। कुछ ने कमेंट किया कि अगर मगरमच्छ इसी तरह से ऑफिस आएंगे, तो जल्द लोगों की नौकरी निगल जाएंगे। 

PREV

Recommended Stories

Indigo Flight Cancellation: गोवा में गुजरातियों का गजब कांड? वीडियो देख नाचने का करेगा मन!
Watch Video: ससुराल के लिए निकली दुल्हन का एक अंदाज देख दूल्हा बोला- भगवान बचाए