IIT बॉम्बे की क्लास में अचानक घुस आया ये जानवर, मच गई भगदड़

Published : Jul 30, 2019, 01:12 PM IST
IIT बॉम्बे की क्लास में अचानक घुस आया ये जानवर, मच गई भगदड़

सार

आईआईटी बॉम्बे इन दिनों एक वायरल वीडियो के कारण चर्चा में है। यहां क्लास के दौरान एक गाय अंदर घुस गई, जिसके कारण वहां अफरा-तफरी मच गई। 

मुंबई: वैसे तो आईआईटी में एडमिशन लेकर पहुंचने के लिए बच्चों को कड़ी मेहनत कर जेईई एडवांस्ड क्लियर करना पड़ता है। लेकिन इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख लगता है कि कोई भी आसानी से क्लासरूम तक पहुंच सकता है। 

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो आईआईटी मुंबई का है। जिसके क्लासरूम में एक गाय घुस गई। गाय को देखते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। 

वीडियो में देखा जा सकता है कि गाय क्लास के अंदर आराम से टहल रही है। कुछ स्टूडेंट्स  भागते नजर आ रहे हैं तो कुछ इसका वीडियो बना रहे हैं। वहीं एक स्टूडेंट तो इत्मीनान से पढ़ता भी नजर आ रहा है। 

स्टूडेंट्स ने बताया कि उस दिन काफी तेज बारिश हो रही थी। हो सकता है इस कारन ही गाय क्लास में घुस आई। लेकिन सवाल ये है कि आखिर कैंपस के साथ ही क्लास में घुसी गया को पहले किसी ने कैसे नहीं देखा?

सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस वीडियो पर कई लोगों ने अपना रिएक्शन दिया। तमाम तरह के मीम्स भी इसपर शेयर किये जा रहे हैं। आइये नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ मजेदार मीम्स पर... 
 

PREV

Recommended Stories

Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार
गुमशुदा बच्चों को तलाशने एकदम नई तरकीब! चीनी महिला फिर क्यों किया गया ट्रोल