झूले वाले ने ठीक से नहीं बांधी लोगों की बेल्ट, फुल स्पीड होते ही हुआ दर्दनाक हादसा

थाईलैंड के एक एम्यूजमेंट पार्क से दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में झूला झूल रहे टूरिट्स सेफ्टी बेल्ट खुल जाने की वजह से हादसे का शिकार हो गए। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 2, 2019 3:18 AM IST / Updated: Dec 02 2019, 12:30 PM IST

थाईलैंड: थीम पार्क लोगों को काफी आकर्षित करता है। अलग-अलग तरह के झूले एक्साइट करते हैं। रोमांच पसंद करने वाले लोगों के लिए तो ये थीम पार्क जन्नत ही होते हैं। लेकिन कई बार इस रोमांच में थोड़ी सी लापरवाही हो जाती है, जिससे हादसा हो जाता है। 

हुआ बड़ा हादसा 
थाईलैंड के मुआंग लोपबरि में एक एम्यूजमेंट पार्क में उस समय अचानक चीख-पुकार मच गई, जब यहां लगे एक झूले के सेफ्टी बेल्ट खुलते ही लोग नीचे गिर पड़े। बताया जा रहा है कि इस झूले का नाम क्रेजीवेव था, जिसपर लोग सेफ्टी बेल्ट्स में एन्जॉय कर रहे थे। धीरे-धीरे झूले ने स्पीड पकड़ी। लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि आगे क्या होने वाला है? जैसे ही झूले ने स्पीड पकड़ी, आधे लोगों का सेफ्टी बेल्ट खुल गया और वो नीचे गिर गए।  

Latest Videos

सामने आई झूले वाले की लापरवाही 
लोगों के गिरते ही वहां हंगामा हो गया। सभी दौड़कर उन्हें बचाने पहुंचे। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाय गया। जहां अभी तक उनकी हालत की जानकारी नहीं मिल पाई है। जांच में पता चला कि झूले वाले ने लोगों के सेफ्टी बेल्ट ठीक से नहीं बांधे थे। जिसके कारण इतना बड़ा हादसा हो गया। 

फेसबुक पर अपलोड हुआ वीडियो 
हादसे का ये वीडियो उस समय वहां मौजूद एक शख्स ने बनाया। F Dengchai Krapaothong नाम के शख्स ने इसे अपने फेसबुक पर शेयर किया, जहां से ये वायरल हो गया है। वीडियो में हादसे की गंभीरता देख सकते हैं। आप वीडियो यहां देख सकते हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट