झूले वाले ने ठीक से नहीं बांधी लोगों की बेल्ट, फुल स्पीड होते ही हुआ दर्दनाक हादसा

Published : Dec 02, 2019, 08:48 AM ISTUpdated : Dec 02, 2019, 12:30 PM IST
झूले वाले ने ठीक से नहीं बांधी लोगों की बेल्ट, फुल स्पीड होते ही हुआ दर्दनाक हादसा

सार

थाईलैंड के एक एम्यूजमेंट पार्क से दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में झूला झूल रहे टूरिट्स सेफ्टी बेल्ट खुल जाने की वजह से हादसे का शिकार हो गए। 

थाईलैंड: थीम पार्क लोगों को काफी आकर्षित करता है। अलग-अलग तरह के झूले एक्साइट करते हैं। रोमांच पसंद करने वाले लोगों के लिए तो ये थीम पार्क जन्नत ही होते हैं। लेकिन कई बार इस रोमांच में थोड़ी सी लापरवाही हो जाती है, जिससे हादसा हो जाता है। 

हुआ बड़ा हादसा 
थाईलैंड के मुआंग लोपबरि में एक एम्यूजमेंट पार्क में उस समय अचानक चीख-पुकार मच गई, जब यहां लगे एक झूले के सेफ्टी बेल्ट खुलते ही लोग नीचे गिर पड़े। बताया जा रहा है कि इस झूले का नाम क्रेजीवेव था, जिसपर लोग सेफ्टी बेल्ट्स में एन्जॉय कर रहे थे। धीरे-धीरे झूले ने स्पीड पकड़ी। लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि आगे क्या होने वाला है? जैसे ही झूले ने स्पीड पकड़ी, आधे लोगों का सेफ्टी बेल्ट खुल गया और वो नीचे गिर गए।  

सामने आई झूले वाले की लापरवाही 
लोगों के गिरते ही वहां हंगामा हो गया। सभी दौड़कर उन्हें बचाने पहुंचे। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाय गया। जहां अभी तक उनकी हालत की जानकारी नहीं मिल पाई है। जांच में पता चला कि झूले वाले ने लोगों के सेफ्टी बेल्ट ठीक से नहीं बांधे थे। जिसके कारण इतना बड़ा हादसा हो गया। 

फेसबुक पर अपलोड हुआ वीडियो 
हादसे का ये वीडियो उस समय वहां मौजूद एक शख्स ने बनाया। F Dengchai Krapaothong नाम के शख्स ने इसे अपने फेसबुक पर शेयर किया, जहां से ये वायरल हो गया है। वीडियो में हादसे की गंभीरता देख सकते हैं। आप वीडियो यहां देख सकते हैं। 

PREV

Recommended Stories

Indigo Flight Cancellation: गोवा में गुजरातियों का गजब कांड? वीडियो देख नाचने का करेगा मन!
Watch Video: ससुराल के लिए निकली दुल्हन का एक अंदाज देख दूल्हा बोला- भगवान बचाए