जब भालू की एक हरकत से सकते में आई पुलिस, हुआ भारी नुकसान

Published : Aug 16, 2019, 01:29 PM IST
जब भालू की एक हरकत से सकते में आई पुलिस, हुआ भारी नुकसान

सार

कभी-कभी जानवरों की किसी हरकत से भारी नुकसान हो जाता है। अमेरिका के नॉर्थ कैलिफोर्निर्या में एक भालू की वजह से ऐसा ही हुआ।

नॉर्थ कैलिफोर्निया।  ना जाने कैसे एक भालू पुलिस  तेजी से दौड़ रही  गाड़ी पर आ गिरा, जिससे दुर्घटना हो गई और आग लग गई। इस दुर्घटना में वाहन पूरी तरह नष्ट हो गया और आग के फैल जाने से करीब आधा एकड़ क्षेत्र में पेड़-पौधे जल कर राख हो गए। 

चालक बच गया और भालू घटनास्थल से भाग गया
हम्बोल्ट कंट्री शेरिफ ऑफिस की कार में रात 11 बजे जा रही थी। कार में तेज रोशनी वाली हेडलाइट लगी हुई थी और उसका साइरन बज रहा था। रास्ते में कार से एक कॉल का जवाब भी दिया। अचानक एक भालू ना जाने कैसे कार के  हुड पर गिर गया। हालांकि, इस दुर्घटना में चालक को कोई चोट नहीं आई। भालू भी तत्काल वहां से भाग निकला। 

फेसबुक के जरिये दी जानकारी
राज्य के हाईवे डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने फेसबुक के जरिए जानकारी दी कि पुलिस की पैट्रोल कार एक तटबंध से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे आग लग गई और फिर आग की लपटें पास के पेड़-पौधों तक फैल गईं। अधिकारी ने फेसबुक पर कहा, "इस हाईवे पर गुजरते हुए यात्रियों को सतर्क रहना चाहिए। यहां भालू, एल्क और हिरण काफी संख्या में हैं।"

PREV

Recommended Stories

पापा आ गए! TV देखने में मस्त बच्ची को कुत्ते ने कैसे किया अलर्ट, मजेदार वीडियो वायरल
ट्यूशन टीचर के साथ भागी 2 बच्चों की मां, पति ने शेयर की प्रेमी के KISS करने वाली तस्वीर