कब मुस्कुराए थे नोट वाले गांधीजी?

भारतीय करेंसी नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर छपती है। ज्यादातर लोगों को इसके बारे में पता नहीं है कि यह कब खींची गई थी।

नई दिल्ली। भारतीय करेंसी नोटों पर राष्ट्पिता महात्मा गांधी की तस्वीर छपती है। लेकिन ज्यादातर लोगों को इसके बारे में पता नहीं है कि यह कब खींची गई थी। बहुत से लोग सोचते हैं कि यह कोई कैरिकेचर है या किसी कलाकार द्वारा हाथ से बनाई गई तस्वीर है, पर सच्चाई यह नहीं है। वाकई यह महात्मा गांधी की एक दुर्लभ तस्वीर है। इसे क्रॉप कर के नोट पर छापा गया है। आज महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर हम यह बताने जा रहे हैं कि यह तस्वीर कब खींची गई थी। 

लॉर्ड फ्रेडरिक विलियम पेटिक-लॉरेन्स के साथ खींची गई थी तस्वीर
भारतीय करेंसी नोटों पर महात्मा गांधी की जो तस्वीर छपती है, वह ब्रिटिश राजनीतिज्ञ लॉर्ड फ्रेडरिक विलियम पेटिक-लॉरेन्स के साथ खींची गई थी। लॉर्ड फ्रेडरिक विलियम ने 20वीं सदी के पहले दो दशकों के दौरान ब्रिटेन में स्त्रियों को मताधिकार देने के लिए बड़ा आंदोलन चलाया था। वे भारत और बर्मा में सेक्रेटरी ऑफ स्टेट भी रह चुके थे। 

Latest Videos

कब ली गई थी यह तस्वीर
भारतीय करेंसी नोटों पर छपने वाली महात्मा गांधी की तस्वीर देश को आजादी मिलने के एक साल पहले 1946 में ली गई थी। किस फोटोग्राफर ने यह तस्वीर ली थी, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाती है। यह तस्वीर नई दिल्ली स्थित वॉइसराय हाउस में ली गई थी, जो अब राष्ट्रपति भवन है। 

कौन-सी इमेज लगी है नोटों पर
भारतीय करेंसी नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर को क्रॉप कर उसकी मिरर इमेज लगाई गई है। महात्मा गांधी की तस्वीर वाले करेंसी नोटों की सीरीज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 1996 में शुरू की थी। ये नोट सिलसिलेवार जारी किए गए थे। सबसे पहले जून, 1996 में गांधी जी की तस्वीर के साथ 10 रुपए और 100 रुपए का नोट जारी किया गया था। 50 रुपए का नोट मार्च, 1997 में और 500 रुपए का नोट अक्टूबर, 1997 में जारी किया गया। 1000 रुपए का नोट नवंबर, 2000 में जारी किया गया। सबसे आखिर में  5 रुपए वाला नोट नवंबर 2001 में जारी किया गया।  

Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल