पति से हो गया बीवी का झगड़ा, 2 साल के बच्चे को खिला दिया जहर

चीन में हसबैंड से झगड़े के बाद एक महिला इतने गुस्से में आ गई कि उसने अपने दो साल के बेटे को जहर दे दिया और खुद भी जहर पी लिया। बहरहाल, दोनों को बचा लिया गया। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 18, 2020 7:40 AM IST

हटके डेस्क। कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं सामने आ जाती हैं, जिन पर एकबारगी यकीन नहीं होता। अभी चीन में ऐसी ही एक घटना हुई। सिचुआन की रहने वाली एक युवा महिला का अपने पति से झगड़ा हो गया। इसके बाद उस महिला ने गुस्से में आपा खो दिया और अपने दो साल के बेटे को जहर दे दिया। उसने खुद भी जहर खा लिया। इसके बाद उस बच्चे को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में भर्ती किया। सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि उनकी जान बचा ली गई। 

पहले भेजा गया लोकल हॉस्पिटल में
पॉइजन पीने और बच्चे को भी पिला देने के कारण जब उनकी हालत बिगड़ने लगी तो पहले उन्हें सिचुआन के एक हॉस्पिटल में ले जाया गया। लेकिन वहां चिकित्सा की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण चेंगदू के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां तत्काल उन्हें आईसीयू में ले जाया गया, जहां उनका ट्रीटमेंट शुरू हुआ। डॉक्टरों के अनुसार, उन्होंने जहरीला केमिकल पी लिया था जो कोई पेस्टिसाइड था। 

क्या कहा हसबैंड ने
हॉस्पिटल से महिला के पति को इस घटना की सूचना दी गई। वह तुंरत भागा हुआ आया। महिला के पति लिउ ने कहा कि उसकी वाइफ ने खुद तीन कैप जहरीला केमिकल पिया था और बच्चे को एक कैप पिलाया था। सरकारी अधिकारियों ने जब उससे पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि उसकी शादी 4 साल पहले हुई थी। उनके संबंध कभी अच्छे नहीं रहे। लिउ ने बताया कि काम के सिलसिले में वह दो साल तक अपनी पत्नी से अलग बाहर रहा। दूर रहने से उनके संबंधों पर बुरा असर पड़ा। उसने कहा कि पैसे के सवाल को लेकर भी उसकी वाइफ उससे लड़ाई किया करती थी। 

चाहती थी तलाक लेना
लिउ ने बताया कि उसकी पत्नी लगातार उससे पैसों की मांग करती थी और वह उससे तलाक लेने की योजना बना रही थी। वह बच्चे को अपनी कस्टडी में रखना चाहती थी। परेशान लिउ ने बताया कि जहर पीकर सुसाइड की कोशिश करने के पहले 8 जनवरी की रात दोनों में लड़ाई हुई थी।

लिउ की पत्नी की बहन ने किया बचाव
इधर, लिउ की पत्नी की बहन ने कहा कि जब से मेरे भतीजे ने जन्म लिया, वह हमेशा उसके साथ है। उसकी मां उसे बहुत ज्यादा चाहती है। उसके लिए यह कल्पना कर पाना भी संभव नहीं है कि वह अपने बच्चे को जहर दे सकती है। उसने कहा कि लिउ ने ही उसे ऐसा करने के लिए मजबूर किया होगा। 

क्या कहा लिउ ने
लिउ ने कहा कि वह चेंगदू के हॉस्पिटल में गया। उसके बच्चे की हालत में सुधार है। उसने कहा कि उसकी मां ने ही बेटे को जहर दिया है। यही नहीं, बच्चे को पीटा भी गया है। उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं और उसकी गर्दन पर नाखून गड़ाए गए हैं। 

Share this article
click me!