एक नहीं, इस महिला ने दो बार दी कैंसर को मात, आज भी लड़ रही है जिंदगी से जंग

मलेशिया के शाह आलम में रहने वाली 29 साल की महिला ने दो बार कैंसर को मात दी। उसकी बहादुरी की कहानी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 2, 2019 12:40 PM IST

मलेशिया: कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो किसी को अंदर से तोड़ देती है। इस बीमारी में इंसान बेहद कमजोर हो जाता है। इलाज के दौरान उसे हानिकारक रेज से गुजरना पड़ता है। जिसके कारण बॉडी को अंदर से भी कई तरह की समस्याएं झेलनी पड़ती है। मलेशिया में रहने वाली 29 साल की नवी इन्द्रन पिल्लई ने कैंसर की इस तकलीफ को एक नहीं, बल्कि दो बार झेला है। 

2013 में हुआ था डिटेक्ट 
नवी की लाइफ किसी आम लड़की जैसी चल रही थी, जब 2013 में पता चला कि उसे कैंसर है। उस समय उसकी उम्र मात्र 22 साल थी। इसके बाद शुरू हुई जंग। नवी हमेशा से क्लासिकल इंडियन डांसर बनना चाहती थीं। लेकिन कैंसर का पता चलने पर उसे अपने सपने को साइड कर इलाज की तकलीफ झेलनी पड़ी। एक साल तक कैंसर से जंग लड़कर उसने बीमारी को मात दी। इसके बाद वो अपनी आगे की पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया चली गई। 

Latest Videos

पांच साल बाद वापस लौटा कैंसर 
2018 में नवी को पता चला कि जिस ब्रेस्ट कैंसर को उसने हराया था, वो वापस लौट आया है। ये कैंसर फ़ैल रहा था। जो जल्द ही उसके लिवर और रीढ़ की हड्डी को चपेट में लेने वाला था। इसके साथ ही शुरू हुई कैंसर के साथ उसकी दूसरी जंग। इस बार भी नवी ने कैंसर को मात दी। 

आज सपनों को कर रही पूरा 
दो बार कैंसर को मात देने वाली नवी अब अपने सपनों को पूरा कर रही हैं। उसने कैंसर को मात तो दे दी है लेकिन जिंदगी भर उसे अपना इलाज करवाते रहना होगा। ताकि दुबारा ये बीमारी लौट कर ना आए। इसी बीच नवी ने कत्थक भी सीखी। अब अपने टैलेंट के जरिये नवी इलाज के लिए पैसे जमा कर रही हैं। उनका कहना है कि मौत तो आनी ही है तो उससे पहले क्यों मरना। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।
Israel Lebanon War के बीच Iran ने बरसाई सैकड़ों मिसाइलें, नेतन्याहू ने कर दिया बड़ा ऐलान
Iron Dome, David's Sling, Arrow: जानें कैसे इजराइल ने रोकी ईरान की ओर से दागी गईं 200 मिसाइलें
Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर, जानें क्या है हादसे की वजह