महिला ने खाया इतना तीखा खाना, इस हाल में टांगकर ले जाना पड़ा अस्पताल

मलेशिया में रहने वाली एक महिला को तीखा खाने का शौक इतना महंगा पड़ा कि उसे कई दिनों तक अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ गया। 

मलेशिया: दुनिया में हर इंसान के खाने-पीने की पसंद-नापसंद अलग-अलग होती है। किसी को मीठा पसंद होता है, तो किसी को तीखा। लेकिन हर चीज को खाने की एक निश्चित मात्रा होती है। ज्यादा मीठा खाने से जहां लोगों में डायबिटीज की समस्या हो जाती है, वहीं तीखा खाने से पेट में जलन के अलावा कई और बीमारियां भी हो जाती है।  

मलेशिया में लोगों को खाने-पीने का काफी शौक होता है। यहां के स्ट्रीट फूड्स काफी स्पाइसी होते हैं। लेकिन हर फूड आइटम एक लिमिट में खाना ही उचित होता है। शायद ये बात यहां रहने वाली एक लड़की समझ नहीं पाई। उसने लगातार दो हफ्ते तक काफी तीखा खाना खाया, जिसके बाद उसे अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ गया। 

Latest Videos

महिला ने दो हफ्ते तक काफी तीखा खाया। इसके बाद उसे तीन दिनों तक सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उसे अस्थमा के अटैक आने शुरू हो गए थे। ये अटैक ज्यादातर रात के 2 से 4 बजे तक आते थे। इसके बाद उसके पेट में तेज जलन होने लगती थी। एक रात उसे सांस लेने में इतनी दिक्कत होने लगी। इसके साथ ही उसने 10 बार उल्टियां कर दी। इसके बाद महिला का पति तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचा। 

डॉक्टर्स ने पहले उसे कुछ दवाइयां दी। लेकिन वो सभी बेअसर निकली।जब महिला का अल्ट्रासाउंड करवाया गया, तो पता चला कि हीअटल हार्निया है। इसमें इंसान के पेट का ऊपरी हिस्सा डायफाग्राम को चेस्ट के एरिया में धकेल देता है। 

डॉक्टर ने इसके बाद महिला को बताया कि उसकी ऐसी हालत मसालेदार खाने से हुई है। मलेशिया में कई लोगों में ये समस्या देखने को मिली है। फिलहाल महिला अस्पताल में एडमिट है और डॉक्टर्स ने उसकी डाइट बदलने की सलाह दी है।  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड