महिला ने खाया इतना तीखा खाना, इस हाल में टांगकर ले जाना पड़ा अस्पताल

Published : Sep 23, 2019, 03:12 PM IST
महिला ने खाया इतना तीखा खाना, इस हाल में टांगकर ले जाना पड़ा अस्पताल

सार

मलेशिया में रहने वाली एक महिला को तीखा खाने का शौक इतना महंगा पड़ा कि उसे कई दिनों तक अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ गया। 

मलेशिया: दुनिया में हर इंसान के खाने-पीने की पसंद-नापसंद अलग-अलग होती है। किसी को मीठा पसंद होता है, तो किसी को तीखा। लेकिन हर चीज को खाने की एक निश्चित मात्रा होती है। ज्यादा मीठा खाने से जहां लोगों में डायबिटीज की समस्या हो जाती है, वहीं तीखा खाने से पेट में जलन के अलावा कई और बीमारियां भी हो जाती है।  

मलेशिया में लोगों को खाने-पीने का काफी शौक होता है। यहां के स्ट्रीट फूड्स काफी स्पाइसी होते हैं। लेकिन हर फूड आइटम एक लिमिट में खाना ही उचित होता है। शायद ये बात यहां रहने वाली एक लड़की समझ नहीं पाई। उसने लगातार दो हफ्ते तक काफी तीखा खाना खाया, जिसके बाद उसे अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ गया। 

महिला ने दो हफ्ते तक काफी तीखा खाया। इसके बाद उसे तीन दिनों तक सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उसे अस्थमा के अटैक आने शुरू हो गए थे। ये अटैक ज्यादातर रात के 2 से 4 बजे तक आते थे। इसके बाद उसके पेट में तेज जलन होने लगती थी। एक रात उसे सांस लेने में इतनी दिक्कत होने लगी। इसके साथ ही उसने 10 बार उल्टियां कर दी। इसके बाद महिला का पति तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचा। 

डॉक्टर्स ने पहले उसे कुछ दवाइयां दी। लेकिन वो सभी बेअसर निकली।जब महिला का अल्ट्रासाउंड करवाया गया, तो पता चला कि हीअटल हार्निया है। इसमें इंसान के पेट का ऊपरी हिस्सा डायफाग्राम को चेस्ट के एरिया में धकेल देता है। 

डॉक्टर ने इसके बाद महिला को बताया कि उसकी ऐसी हालत मसालेदार खाने से हुई है। मलेशिया में कई लोगों में ये समस्या देखने को मिली है। फिलहाल महिला अस्पताल में एडमिट है और डॉक्टर्स ने उसकी डाइट बदलने की सलाह दी है।  
 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

नदी में खड़े दूल्हा-दुल्हन, इसी बीच वेडिंग प्लानर ने कर दिया भयानक ब्लंडर-VIDEO VIRAL
यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो