इस फोटो को कैप्शन मिला- लकी बेबी....जानिए आखिर क्यों सुर्खियों में है यह नवजात

Published : Feb 12, 2020, 01:04 PM ISTUpdated : Feb 12, 2020, 01:24 PM IST
इस फोटो को कैप्शन मिला- लकी बेबी....जानिए आखिर क्यों सुर्खियों में है यह नवजात

सार

चीन में कोरोना वायरस का खतरा कम होता नजर नहीं आ रहा है, वहीं झेजियांग प्रांत में कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। 

हटके डेस्क। चीन में कोरोना वायरस का खतरा कम होता नजर नहीं आ रहा है। वुहान में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और अस्पतालों में जगह की कमी पड़ गई है। इस वायरस के प्रभाव से  चीन में कितने लोगों की मौत हो चुकी है, इसके बारे में कोई विश्वसनीय आंकड़ा सामने नहीं आया है। पूरी दुनिया में यह वायरस फैल चुका है और इससे एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच, चीन के झेजियांग में कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। बच्चे का वजन करीब 3-5 किलो बताया गया है। 

ट्विटर पर लगा बधाइयों का तांता
इस बच्चे के जन्म के बाद माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बधाइयों का तांता लग गया। चीन के सरकारी मीडिया शिन्हुआ ने नवजात का वीडियो क्लिप ट्वीट किया, जिसके साथ कैप्शन दिया गया - लकी बेबी। इसके साथ ही वहां हैशटैग फाइटवायरस ट्रेंड करने लगा। लोगों ने बच्चे और उसकी मां को खूब बधाई दी।

कोरोना वायरस नेगेटिव है नवजात
मेडिकल जांच में नवजात को कोरोना वायरस नेगेटिव पाया गया। बच्चे को हांगझोऊ में झेजियांग यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के चिल्ड्रन अस्पताल में रखा गया है। देख-रेख और दूसरी जांचों के लिए उसे सघन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है। कुछ दिनों के बाद कोरोना वायरस से संबंधित फिर उसकी जांच होगी।

लाखों की संख्या में लोग वायरस से संक्रमित
चीन के सिर्फ वुहान शहर में लाखों की संख्या में लोग कोरोना वायरस से संक्रमित बताए जा रहे हैं। चीन के दूसरे इलाकों में भी इस वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है। बता दें कि वुहान शहर में ही इस वायरस का संक्रमण फैला था, जो अब दुनिया के कई देशों तक पहुंच गया है। 
 

PREV

Recommended Stories

CCTV में कैद हुई नौकरानी की गंदी हरकत, घरवालों की उड़ाई नींद,
FIR करवा दो और Bigg Boss के लिए करो ट्राय! वायरल वीडियो पर अनुज सचदेवा को मिली सलाह