जोमेटो से खाया पिज्जा, फिर ठंडा बताकर मांग रही थी रिफंड, अकाउंट से कट गए 1 लाख रुपए

दिल्ली में रहने वाली एक महिला को फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो से पिज्जा ऑर्डर करना महंगा पड़ा। एक पिज्जा के कारण उसे 1 लाख रुपए की चपत लग गई। 

नई दिल्ली: घर बैठे खाना ऑर्डर करने का चलन इन दिनों काफी बढ़ गया है। लेकिन इस चलन की कारण साइबर क्राइम भी काफी बढ़ गया है। इस का ताजा उदाहरण दिल्ली में देखने को मिला। यहां रहने वाली एक महिला ने ऑनलाइन पिज्जा मंगवाया। लेकिन इस चक्कर में उसका अकाउंट हैक हो गया और उसके खाते से एक लाख रुपए निकाल लिए गए।  

कर बैठी एक बेवकूफी 
दिल्ली में रहने वाली इस महिला का नाम श्वेता बताया जा रहा है। श्वेता ने ऑनलाइन जोमैटो से पिज्जा मंगवाया था। जिस नंबर से उनका अकाउंट बना था, उसपर थोड़ी देर बाद उन्हें जोमेटो कस्टमर केयर से एक मैसेज आया था। उसमें एक लिंक भी था। मैसेज में लिखा था कि अगर वो अपने ऑर्डर से संतष्ट नहीं हैं, तो दिए गए लिंक से वो रिफंड क्लेम कर सकती हैं। श्वेता से गलती ये हो गई कि उसने दिए गए लिंक पर क्लिक कर दिया। 

Latest Videos

दो दिन में निकले एक लाख रूपये
लिंक पर जैसे ही श्वेता में क्लिक किया, उनका अकाउंट हैक हो गया। मात्र दो दिन के अंदर उनके खाते से एक लाख रुपए निकाल लिए गए। बाद में जब उन्होंने पता लगाया तो मालूम हुआ कि जिस नंबर से उन्हें मैसेज आया था, उसका जोमेटो से कोई लेना देना नहीं था। वो साइबर फ्रॉड का शिकार हुई थीं। 

बैंक ने दिया दखल 
इस मामले के पता चलने के बाद श्वेता ने पहले पेटीएम में शिकायत की। क्योंकि जोमेटो से पेमेंट इसके यूपीआई के जरिये किया गया था। बाद में श्वेता ने बैंक में भी शिकायत की। बैंक वालों ने चेक कर पता लगाया कि उनके खाते से पैसे निकाल कर  आठ से नौ अकाउंट्स में पैसे भेजे गए थे। बैंक ने उन सभी खातों को सील कर दिया है। साथ ही श्वेता के दावों की जांच की जा रही है। अगर ये सच पाया गया तो बैंक ने विश्वास दिलाया है कि उनके पैसे लौटा दिए जाएंगे।  

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी