पहले चरण में बंपर वोटिंग के बाद शाह ने किया बंगाल में 200 सीटें जीतने का दावा, ममता बोलीं-रसगुल्ला मिलेगा

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 27 मार्च को 30 सीटों पर बंपर वोटिंग हुई। वहीं, असम की 47 सीटों भी वोटरों ने अच्छा उत्साह दिखाया। कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए लोगों ने उत्साह से मतदान में हिस्सा लिया था। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वोटिंग प्रतिशत देखकर खुश हैं। उन्होंने रविवार को मीडिया से चर्चा करते हुए भारी मतदान को शुभ संकेत बताया।

Asianet News Hindi | Published : Mar 28, 2021 9:08 AM IST / Updated: Mar 28 2021, 03:58 PM IST

नई दिल्ली. पांच राज्यों-तमिलनाडु, केरल, असम, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा काफी उत्साहित दिख रही है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 27 मार्च को 30 सीटों पर बंपर वोटिंग हुई। वहीं, असम की 47 सीटों भी वोटरों ने अच्छा उत्साह दिखाया। कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए लोगों ने उत्साह से मतदान में हिस्सा लिया था। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वोटिंग प्रतिशत देखकर खुश हैं। उन्होंने रविवार को मीडिया से चर्चा करते हुए भारी मतदान को शुभ संकेत बताया।

अमित शाह ने कहा

 

Share this article
click me!