भाजपा ने प बंगाल चुनाव के लिए 4 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया, इस अभिनेत्री को भी मिला टिकट

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बुधवार देर शाम बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे। बैठक में बंगाल विधानसभा चुनाव के 5वें और 6वें चरण के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई। इसी बीच भाजपा ने प बंगाल में चार सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया।

नई दिल्ली. भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बुधवार देर शाम बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे। बैठक में बंगाल विधानसभा चुनाव के 5वें और 6वें चरण के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई। इसी बीच भाजपा ने प बंगाल में चार सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया।

अभिनेत्री पापिया अधिकारी को भी टिकट
भाजपा ने अभिनेत्री पापिया अधिकारी को उलूबेरिया दक्षिण से टिकट दिया है। इसके अलावा लिस्ट चंदन मंडल को बरुईपुर पूर्बा, बिधान परुई को फाल्टा से और अनुपम घोष को जगतबल्लबपुर से टिकट दिया गया है।  

Latest Videos

दो बैठकें पहले ही हो चुकीं
इससे पहले भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की दो बैठकें हो चुकी हैं। इसमें बंगाल के चार चरणों, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी की सीटों पर प्रत्याशी तय किए गए थे। बंगाल के तीसरे और चौथे चरण के 63 उम्मीदवारों का भी ऐलान किया जा चुका है। 

बंगाल में 8 चरणों में हैं चुनाव
बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान