प. बंगाल: BJP सांसद के घर के पास फेंके गए बम, पुलिस पहुंची तो स्थानीय लोगों ने जताया विरोध, कहा- ये मिले हैं

पश्चिम बंगाल चुनाव में हिंसा दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। उत्तरी 24 परगना के जगदल में क्रूड बम से हमला किया गया। एक बच्चे सहित 3 लोग घायल हो गए। हमला भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के घर के पास ही हुआ। भाजपा चुनाव आयोग से हमले की शिकायत करेगी।

Asianet News Hindi | Published : Mar 18, 2021 2:56 AM IST / Updated: Mar 18 2021, 08:29 AM IST

कोलकाता. पश्चिम बंगाल चुनाव में हिंसा दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। उत्तरी 24 परगना के जगदल में क्रूड बम से हमला किया गया। एक बच्चे सहित 3 लोग घायल हो गए। हमला भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के घर के पास ही हुआ। भाजपा चुनाव आयोग से हमले की शिकायत करेगी।

शहर में 15 जगहों पर फेंके गए बम
पुलिस के अनुसार, कुछ अज्ञात लोगों ने गली नंबर 17 में बम फेंका। ऐसा एक या दो नहीं बल्कि शहर में 15 जगहों पर हुआ। शहर में 15 जगहों पर बम फेंकने की घटना सामने आई। आरोपियों ने कई जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए।

Latest Videos

पुलिस की मौजूदगी में फेंका बम 
जगदल पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन गुस्साए स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस की मौजूदगी में बम फेंका गया। हालांकि अभी स्पष्ट नहीं है कि हमले के पीछे कौन लोग शामिल थे और उनका मकसद क्या था। 

मौके पर पहुंचे भाजपा सांसद
घटना के बारे में सुनकर बैरकपुर के भाजपा सांसद अर्जुन सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस को कार्रवाई करने के लिए कहा। 

अर्जुन सिंह ने कहा, हम पिछले 10 से 12 दिनों से पुलिस को फोन कर रहे हैं, लेकिन लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया। हमने कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में चुनाव आयोग को सूचित किया है। 

उन्होंने चेतावनी भी दी, अगर पुलिस इसके खिलाफ कदम नहीं उठाती है तो खेल बहुत खतरनाक हो जाएगा और तृणमूल कांग्रेस और गुंडे खत्म हो जाएंगे। डर का माहौल बनाया जा रहा है ताकि जनता अपना वोट न डाल सके। 

चुनाव आयोग से शिकायत करेगी भाजपा
पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता मुकुल रॉय ने कहा कि पार्टी हमले को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत करेगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल